सपने में काले घुघराले बाल black folding hair देखना /seening Black folding hair in dream hindi

सपने में काले घुघराले बाल  देखना /  seening Black folding hair in dream hindi
 सपने तो सपने होते है। जब भी हम कुछ खास करने की सोचते है तब हमको सपने भी खास ही आते है। जब हम जवान होते है उस दौरान हम अपने हेयर स्टाइल को लेकर कुछ ज्यादा ही जागरूप रहते है जिस कारण हमें सपने में हेयर स्टाइल लुक के सपने बहुत ज्यादा आते है। सपने में हेयर स्टाइल लुक को अलग अलग अन्ताज में देखने का फल भी अलग अलग होता है । एक सपने में यदि हम अपने बालों को काले सुंदर हेयर स्टाइल में देखते है जिसमे हमारे बाल घुंघराले हो तो ऐसा स्टाइल देखने से खर्च उन चीजो में ज्यादा बढ़ता है जो फैसन वाली चीजें होती है। जैसे आप घर के लिये लग्जरी चीजे खरीद सकते है। कार मोटरसाइकिल जैसी चीजें भी खरीद सकते है कहने तो यह सपना आपको धनी बनाने की ओर ले जा रहा है जहाँ की सब सुविधाएं हो लेकिन कही न कही यह सपना आपको यदि आमदनी सीमित  है तो भविष्य में  कर्ज  की  भी धखेल सकता है। सपने के यही संकेत है।

Previous
Next Post »