कोरोना का हेपेटाइटिस बी & सी मरीजो पर असर /Corona effect to hepatitis B.& C patients hindi

 कोरोना का हेपेटाइटिस बी & सी मरीजो पर असर  / Corona  effect to hepatitis B & C patients hindi

कोरोना में  लीवर पर दुष्प्रभाव देखे गये है। जो डॉक्टर कोरोना मरीजो का इलाज कर रहे है उनके मुताबिक कोरोना से पीड़ित मरीजों की जब ब्लड टेस्ट कराया गया तो जो लीवर के रोगी थे। हेपटाइटिस बी ओर सी  से पीड़ित जो मरीज थे उनके लीवर फंक्शन टेस्ट में  उनके  लीवर  पर ज्यादा दुष्प्रभाव देखे गये। ऐसे लोगो को किस तरह से अपना ध्यान रखना चाहिये ।  यह बहुत जरूरी है। लेकिन जो डॉक्टर कोरोना के रोगियों का इलाज कर रहे है। उनके मुताबिक जो कोरोना को नियंत्रित करने को वेक्सीन लग रही है उसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट लीवर रोगियों में सामने नही आये है। इसलिये  हैप्पतिस  बी ओर सी से पीड़ित मरीजों को वेक्सीन जरूर लगानी चाहिये। 

हेपेटाइटिस रोगी की पहचान  /  How can identityfied hepatitis patient hindi

जो लोग हेपटाइटिस से पीड़ित है उनको समय समय पर अपनी खून की जांच जरूर करनी चाहिये। इस रोग की पहचान क्या है। जब किसी को हेपटाइटिस का बीमार लग जाता है खासकर हेपटाइटिस बी ओर सी तो उनको भूख नही लगती है। उसका कारण उनके लीवर में सूजन आ जाती है। जिस वजह से लीवर का फंक्शन ठीक से काम नही करता है। जिसकी पहचान यह है कि ब्यक्ति को भूख नही लगती है। शरीर पिला पड़ जाता है। शरीर मे कमजोरी आ जाती है। पेट मे दर्द रहता है। 

 हेपटाइटिस बी ओर सी  से बचाव / How can save  from  hepatitis B &  C   hindi

हेपेटाइटिस से पीड़ित मरीज खासकर  जो लीवर रोगी है  ओर हेपेटाइटिस बी & सी रोग से पीड़ित है। उन मरीजो का लीवर बहुत कमजोर रहता है। ऐसे मरीज डॉक्टर की सलाह से  ही चले। दूसरी बात उन मरीजो को शराब से दूरी बना कर रखनी चाहिये। तली भुनी चीजो से दूरी बना कर रखे। प्रोटीन का इस्तेमाल कम करें। तेज मसालेदार भोजन का सेवन नही  करना चाहिये । गर्म भोजन नही करना चाहिये। अपने भोजन में हरी साग सब्जियो को जरूर खाना चाहिये। मांशाहार में  बकरे के  मांश से पूरी तरह से दूरी बना कर रखे।  बकरे का मांश ओर शराब लीवर पर तुरन्त असर करता है । लीवर को  यह मिश्रण एक बार मे ही खराब करने की शक्ति रखता है । खासकर जो हेपेटाइटिस के रोगी जो है। इसी तरह बड़े जानवर के मांश से भी दूरी बना कर रखे। चिकेन ओर  मछली खा सकते है। दूध बिना क्रीम के पी सकते है। गरिष्ठ भोजन न करे। हल्का भोजन करे।






Previous
Next Post »