महिलाये चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाये / Mahilaye chehre ke anchahe bal kaise hataye hindi

महिलाये चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाये / Mahilaye Chehre ke anchahe bal kaise hataye hindi

महिलाये चेहरे के अनचाहे बाल के लिये परेशान रहती है। उसका कारण उनकी सन्दरता होती है। पुरुष जहा चेहरे के बालों से खुश रहते है। वही महिलाये चेहरे के बालों को निकालने के लिये अनेक प्रयास करती है। आज इस ब्लॉक हम महिलाये कैसे चेहरे के बालों को प्राकृतिक चीजो से हटा सकती है साथ ही चेहरे को खूबसूरत भी बना सकती है। जैसे कि महिलाये चेहरे के बालों को हटाने के लिये ब्लीच का सहारा लेती है लेकिन यहां हम दूसरे तरीके से चेहरे के बालों को हटाने कान्तरिक बतला रहे है। चेहरे के बालों को हटाने के लिये आप को कच्चा पपीता लेना है उसको बारीक काट कर मिक्सी में पीस लेना है। उसके बाद उसमे हल्दी मिलनी है। दो चम्मच हल्दी पर्याप्त होगी। उस उबटन को चेहरे पर लगा कर रखे। कुछ घण्टे उसको सूखने दे। इतना सूखने दे कि चेहरा पर वह सूखा सा लगने लगे। जब यह हो जाय तो इसको घुलाई कर लीजिये। समय आपको खुद निर्धारित करना है । कुछ दिन लगातार इसको करने से चेहरे के बाल निकलना बंद हो जाएंगे। यदि चेहरा ज्यादा सूखा लगता है तो दूध की क्रीम चेहरे पर लगा सकती है। यह चेहरे को मुलायम बनाएगा।


इसको भी पढ़े








Previous
Next Post »