तेज चलते चलते अचानक धीरे चलना किस बीमारी की पहचान / Tej chalte chalte achank dhire chalna kis bimari ki phchan hindi

तेज चलते चलते अचानक धीरे चलना किस बीमारी की पहचान /  Tej chalte chalte achank dhire chalna kis bimari ki pahchan hindi 

तेज चलते चलते अचानक धीरे चलना किस बीमारी का पहचान या संकेत हो सकता है। दोस्ततो यदि कभी हम पैदल चल रहे है ओर अचानक हमारी चाल धीमे पड़ जाती है तो हम समझ नही पाते है कि ऐसा क्यो हुआ। इस लिये आज के हेल्थ के इस ब्लॉक में मैं आपको बताऊंगा की यह किस समस्या की पहचान है ओर आपको सतर्क हो जाना है। आपने देखा होगा कि हर डॉक्टर ओर दूसरे लोग जो स्वास्थ्य की देखभाल को प्रोत्साहित करते है ओर यहाँ तक कि हमारे बुजर्क भी कहते है कि चलते फिरते रहना चाहिये। ब्यायाम योग दौड़  करते रहना चाहिये। इसका एक ही कारण होता है कि हम अपने को  स्वयं चेक कर पाते है कि हम कितने स्वास्थ्य है कितने फिट है  । यदि स्वास्थ्य नही है तो हमको किसी विशेषज्ञ को अपने को दिखाना चाहिये। 


तेज चलते अचानक धीरे चलना किस बीमारी की पहचान या संकेत

तेज चलते चलते जब अचानक हमारे कदम धीरे हो जाते है। ओर जब कदम आगे बढ़ाते है तो चक्कर आने लगते है तो यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत है। यह बीमारी ह्रदय से समन्धित हो सकती है। इस बीमारी का मतलब है कि आपके शरीर के अंदर कोलोस्ट्रोल की मात्रा बढ़ रही है। जो आपके ह्रदय को धीमा कर रही है। यह ह्रदय की बीमारी का सीधा सा संकेत है। ह्रदय की समस्या आपको हो गयी है लेकिन जब जांच कराएंगे तो ये भी हो सकता है कि रिपोर्ट में यह न आये क्योकि मेरे साथ भी यह हो चुका है। लेकिन मेने स्वयं ह्रदय की दवा का इलाज घर पर लिया और आज स्वस्थ्य महसूस कर रहा हु। आप किसी विशेषज्ञ के पास जाकर ह्रदय के इलाज के लिये सम्पर्क करें। बहुत बार लोग इस समस्या को गैस की समस्या समझ कर नजर अन्ताज कर देते है जो बाद में खतरनाक हो सकता है। 



इसे भी पढ़े









Previous
Next Post »