What changes has seen in Indian election after elected sri Narendra Modi government hindi / भारतीय चुनाव में क्या बदलाव आया है मोदी जी की सरकार आने के बाद

What changes has seen in Indian election after elected sri Narendra Modi government hindi / भारतीय चुनाव में क्या बदलाव आया है मोदी जी के सरकार आने के बाद 

नरेन्द्र मोदी की सरकार  2014 से जो आई है उसके बाद देश में अनेक बदलाव हुए यह सभी जानते है लेकिन आज हम कुछ खास बदलाव की बात करना चाह रहे है उस खास बदलाव में एक बदलाव यह आया है की आज जब भी देश में चुनाव हो रहे है तो कोई भी व्यक्ति चुनाव बिना धन बल के लड़ सकता है खासकर बीजेपी ने यह सब अपने राज्य की सरकारों में करके दिखाया है बीजेपी की सरकार जिन प्रांतों में है वहा कानून व्यवस्था अच्छी है जिस वजह से वहा कोई भी चुनाव बिना धन बल के लड़ सकता है पहले चुनाव में बल के साथ ही धन का भी खूब दुरुपयोग होता था लेकिन आज यदि सही उम्मीदवार कोई पार्टी खड़ा करता है तो उसका जितना निश्चित है लेकिन विपक्ष के उम्मीदवार  बहुत बार जीत नही पाते है  उसका कारण यह है की उनकी पार्टी की नीतियां शायद लोगो को अच्छी नहीं लगी होगी लेकिन जहा लोगो को विपक्ष की नीतियां अच्छी लगी वहा उन्होंने सरकार  भी बनाई है इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है। लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है लेकिन जनता को किस तरह का विपक्ष चाहिए यह विपक्ष को समझना होगा। विपक्ष का मतलब यह नहीं है की वो सत्ता पक्ष को खाली गाली ही देता रहे इससे तो विपक्ष और कमजोर होगा। विपक्ष के अंदर सरकार में आने का उतावला पन नही होना चाहिए। जिस विपक्ष  को सरकार में आने का उतावलापन होगा वो कभी भी सही मायनो में विपक्ष नही हो सकता । विपक्ष तो श्रीमती इंदिरा गांधी जी के समय था जब उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई  विपक्ष के नेता को सरकार की बात देश की बात रखने को विदेश भेजा था । क्या आज का  विपक्ष यह कर सकता है ना तो लगता है और ना ही दिखता है। आज विपक्ष का उद्देश्य एक ही है की किसी तरह सत्ता घेरना है  जब सत्ता का मोह दिखता है सत्ता की पावर  दिखती है तब राजनीति होती है और अच्छी राजनीति हो तो अच्छा लेकिन जब गंदी राजनीति होने लगे तो ये देश के हक में नही लेकिन यह गंदी राजनीति बहुत बार सत्ता पक्ष को लाभ दे देती है।।सत्ता लेना अच्छी बात है क्योंकि उससे  आप वह कर सकते है जो आप करना चाह रहे है लेकिन यदि आप ठीक है आपकी नीति ठीक है तो एक दिन आप सत्ता पर काबिज जरूर होगे लेकिन जो व्यक्ति देश के लिए जी रहा है जिसने अपने घर परिवार के लिए कुछ नही किया उसका नाम को किसी भी रूप में बदनाम करना जनता बर्दास्त नही करेगी । जनता में  सब्र है इसलिए उसका गलत फायदा नही उठाना चाहिए। आज देश में मोदी जी की सरकार है जनता ने उनको जिताया है आखिर उस व्यक्ति में कुछ तो होगा जो लगातार जनता की पसंद बना हुआ है और आगे भी बनना तय है  हर किसी का समय आता है इस वक्त बीजेपी का समय है ये सदी भारत की है शायद इसलिए परमात्मा ने उनको भारत भूमि की सेवा के लिए भेजा है उनका स्टाइल सच्चा है एक कट्टर देश भक्त है  मोदी जी को सब इसलिए तो चाहते है क्योंकि उनको अपनी जनता से असीम प्यार जो है यही तो मोदी नीति है जिस पर देश चल रहा है और कामयाबी को और बढ़ रहा है। आगे भविष्य में लोग उनका उदाहरण राजनीति में देगे। उन्होंने जो कुछ भी किया वो देश हित में किया अपना घर अपना बैंक नही भरा और न ही अपने किसी भाई बिरादर को कोई बड़ा पद दिया तो ऐसे देश के सच्चे सपूत को जनता यदि नही चाहेगी तो किसको चाहेगी। केंद्र की कुर्सी तो जब तक मोदी जी है उनके नाम भारत की जनता ने मुहर लगा रखी है इसलिए विपक्ष को इस वक्त सफसुथरी राजनीति करनी चाहिए । विपक्ष को चाहिए की वो अच्छे उम्मीदवार राजनीति में उतारे और ईमानदारी से जीत हासिल करे। ये गाली गलोच की राजनीति से तो सत्ता पक्ष को ही लाभ होगा उनकी जीत तो वैसे भी पक्की है बस आप गाली गलौच के द्वारा उनका जीत का मार्जन और बढ़ा दोगे। आज भारत में एक बात आम हो गई है की मोदी और योगी जब तक है तब तक हम सुरक्षित है योगी जी परदेश की सरकार में है लेकिन उनका कद बहुत है उसके पीछे मोदी जी की नीतियां है। 

विश्व में मोदी जी  की विद्वता क्यों 

आज पूरे विश्व में मोदी जी की विद्वता बढ़ रही है विश्व के नेता उनको फॉलो कर रहे है बस जिसका एक ही कारण दिख रहा है की वे भारत की विश्व स्तर पर ले जाने की बात करते है भारत को वो देना चाहते है जो भारत को आज से 30साल पहले हासिल कर लेना चाहिए था। मोदी जी ने वो पढ़ाई की है जिसको स्कूल या कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ाया नही जा सकता और यदि पढ़ाया जाता तो भारत का प्रधानमंत्री एक चायवाला नहीं बनता वल्कि किसी अमीर का बेटा बनता। अन्य पार्टियों में बहुत पढ़े लिखे है जो विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते है लेकिन जब भारत में राजनीति की बात आती है तो वे कुछ नही कर पाते उनकी डिग्रिया उनकी उच्च शिक्षा यूनिवर्सिटी तक ही सीमित है। भारत को तो मोदी जैसा नेता चाहिए था जो आज बड़ी मुस्किल से मिल पाया है शायद  भारत को जनता ने कोई अच्छे कर्म किए होगे जो मोदी योगी हमको मिले है  कुछ पार्टियां मोदी जी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे कोई पोस्टर वॉर कर रहा है कोई दूसरे हथकंडे अपना रहा है लेकिन मोदी वही है। ब्लॉक पढ़ने के लिए धन्यवाद दूसरे को भी शेयर करे।












Previous
Next Post »