Blood pressure down 90/60 mm/mg drink mix these things with water/ blood प्रेशर 90/60mm/mg से नीचे चला जाता है तो ये चीज पानी में मिला करके पी लीजिए / Blood pressure 90/60mm/mg se niche chala Jaye to is chij ko Pani me dal kar piyo know hindi

Blood pressure down ,90/60mm/mg drink mix these things with water know hindi /ब्लड प्रेशर 90/60 mm/mg से नीचे चला जाता है तो ये चीज पानी में मिला कर पी लीजिए 

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में कभी भी ब्लड प्रेशर घट या बढ़ सकता है बड़ा ब्लड प्रेशर को लोग ज्यादा खतरनाक मानते है लेकिन घटा ब्लड प्रेशर भी उतना ही खतरनाक है जब किसी मनुष्य का ब्लड प्रैशर 90/ 60mm / mg से नीचे चला जाता है तो उसको लो ब्लडप्रेशर चिकित्सकीय भाषा में माना गया है लेकिन लोग इसको ज्यादा महत्व नहीं देते है जो की उनके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है आजकल जो बच्चे घर पर ही बैठ कर 10से ,12,घंटे काम करते है उनको भी लो ब्लड प्रेशर की बहुत संभावना रहती है आखिर इसको कैसे ठीक किया जाय जाने नीचे।

How to cure low blood pressure problem by Home  Remodese hindi  / लो ब्लड प्रेशर को  घर पर कैसे ठीक किया जाय जाने 

चिकित्सीय भाषा में बताया गया है जब एक व्यक्ति का ब्लड प्रेशर 90/60mm/mg से नीचे चला जाता है तो यह उस  व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है वह व्यक्ति चक्कर आने के कारण गिर सकता है उनका हार्ट और मस्तिष्क और शरीर के दूसरे अंगो तक रक्त और आक्सीजन की आपूर्ति ठीक ढंग से नही हो पाएगी जिससे चक्कर आना स्वाभाविक ही है वे गिर सकते है खासकर चलने में लेकिन एक बात का ध्यान रखे की जब लो ब्लड प्रेशर जिनको होता है बहुत बार उनको पता नही चल पाता है पता तभी चलता है जब उनको चक्कर आने लगते है बहुत बार यह चक्कर 500मीटर चलने के बाद आते है उसके पहले जब वह घर।से निकलते है उनको पता ही नही होता है की उनका ब्लड प्रेशर लो है।।इसलिए समय समय पर ब्लड प्रेशर की जांच जरूरी है यदि ब्लड प्रेशर लो है तो अपने चिकित्सक से मिल कर इसका।इलाज ले लीजिए जिससे की कोई  स्वास्थ्य की परेशानी खड़ी ना हो।

ब्लड प्रेशर का घरेलू इलाज हमारे किचन में मौजूद है जब भी आपको लगे की ब्लड प्रेशर घट रहा है तो काफी पी सकते है यह  घटे ब्लड प्रेशर को नॉर्मल ला देता है। दूसरे इलाज जो आर्युवेद में बताया गया है वह है सेंधा नमक जिसका एक चुटकी का चौथाई हिस्सा समझ लीजिए कितना कम लेना है।एक चुटकी का चौथा हिस्सा को शुद्ध पानी में मिला कर पीने से लो ब्लड प्रेशर तुरंत नॉर्मल आ जाता है। नमक कम ही खाना चाहिए इसलिए अपने चिकित्सक से जरूर मिले।













Previous
Next Post »