बायोडाटा कुंडली मिलान से पहले जरूरत से ज्यादा पूछताछ बनते रिश्ते में कही रुकावट तो नही

बायोडाटा कुंडली मिलान से पहले जरूरत से ज्यादा पूछताछ बनते रिश्ते में रुकावट तो नही




जब बच्चो के विवाह की बात आती है तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा पूछताछ कर बैठते है जो की बनते रिश्ते में एक बड़ी रुकावट होती है। जो लोग सज्जन होते है एक हिसाब से बाते करते है उनके बच्चो का विवाह जल्दी हो जाता है जो लोग ज्यादा तिगड़म बाजी लगाते है पैकेज के चक्कर में पड़े रहते है कुंडली को दश जगह मिलाते है उनके बच्चे ,,35,साल से ऊपर तक कुवारे ही बैठे रहते है। आखिर थक हार कर गिर उनको उन रिश्ते की और जाना होता है जिनको वे  दूरी बना कर रखे थे।  आखिर ऐसी नौबत आनी ही क्यों देनी है जबकि लड़का लड़की कोई तीन साल से कोई 5,साल से और तो और कोई ,10साल से ऊपर से जॉब पर है आखिर इतना कमाई से क्या होगा जब तक समय से एक रिश्ता तुम अपने लिए तलाश नही पाए हो। ऐसे लोगो को इस और जरूर सोचना चाहिए  या तो शादी ही बात मत करो तब तो कोई बात नही यदि करनी है तो 30 से पहले तो कर लीजिए अपने लाडले लाडली का विवाह। सोच को बड़ी करो और बुधिविजीवी की मिशाल कायम करो। जो लोग अपनो से प्यार करते है वह समय से अपने बच्चो के विवाह के बारे में सोचते है बाते करने में किसी को कुंडली बायोडाटा भेजने में शर्म महसूस नही करते है वल्कि दिल खोल कर अपने बच्चो के रिश्ते की बात करते है कुछ लोग तो खुद ही  आजकल कुंडली  मिलाने लगे है कोई मोबाइल से कोई लैपटॉप से मिला रहा है लेकिन ध्यान रखे की यहा पर पूरी जानकारी बहुत सी कुंडलियों की नही होती है इसलिए किसी जानकार पुरोहित से कुंडली मिलान कराना ठीक रहता है ।





Note आजकल कुछ लोग कुमाऊनी शादी  विवाह फेसबुक  ग्रुप में फर्जी रिश्ते डाल रहे है उनसे सावधान रहे। उन्ही रिश्ता पर विश्वास करे जो पहाड़ का अपना मूल बतला सके और  जो अपना पूरा बायोडाटा डाल रहे है जिसमे अपना वर्तमान निवास से लेकर मूल निवास  और साथ में घर के सदस्य लोगो के नाम वही रिश्ते लगभग अभी तक सही मिल रहे है ।





























Previous
Next Post »