What is Ascites know hindi / जलोधर रोग के कारण और इलाज को जाने

What is Ascites know hindi / जलोधर रोग के कारण और इलाज को जाने


Sypotom of Ascites and know treatment through bharatiya  herb / जलोधर रोग के कारण और इलाज को जाने

अधिक मात्रा में शराब का सेवन लंबे समय तक करने से या अधिक एंटीबायोटिक का सेवन भी लीवर को कमजोर करता है जिस कारण लीवर और छाती की अंदुरनी दिवारे कमजोर हो जाती है और जलोधर रोग उत्पन्न हो जाता है चिकित्सको और रिसर्च विशेषज्ञों  का यही कहना है। हमारी छाती की अंदुरानी दीवारों में बीस गुना पानी सूखने की क्षमता होती है लेकिन जब किसी संक्रमण के  कारण छाती में पानी भरने लगता है तो यह जीवन के लिए खतरा बन जाता है जब इस पानी को इंजेक्शन के द्वारा बाहर निकाला जाता है तब बार पानी को बाहर निकालने की वजह से मरीज की छाती में पस बनने लगता है तब मरीज को बीमारी से नही बल्कि इस वजह से मौत का खतरा बन जाता है। किसी मरीज की छाती में पानी भरने का कारण केंसर से इन्फेक्शन , लीवर संक्रमण, किडनी संक्रमण ,टीवी या लंग  कैंसर, मर्ज उत्पन्न  होता है  जिसमे छाती में पानी और सोडियम जमने लगता है चिकित्सको का यही कहना है। यह खतरनाक हो सकता है यदि समय से इसका इलाज  रोगी को नही मिले तो यदि इस तरह की किसी समस्या से गुजर रहे है तो अपना x - ray करवा लीजिए किसी चिकित्सक की देखरेख में खासकर चेस्ट स्पेलिस्ट्स । यदि कोई अच्छा ट्रीटमेंट नही दे पा रहा हो तो नीचे दी गई दवा जो हमारे वैज्ञानिकों ने किडनी के लिए बनाई है जो पूरी तरह से एक  नीरी केएफटी हर्बल मेडिसिन है और बिना पर्चे के किसी भी बड़े मेडिकल स्टोर से खरीद कर जलोधर में लाभ  ले सकते है। जो पूरी तरह मेने तो सुरक्षित पाया है किसी किस्म की समस्या लेने में नही है टेस्ट भी अच्छा है बस सीमित ही लीजिए।

Stomch fill Water treatment in bharatiya herb know hindi / पेट में पानी भरने का सफल भारतीय हर्बल इलाज जाने

पेट में पानी भरने का एलोपैथी में एक ही इलाज है वो है इंजेक्शन द्वारा पानी को बाहर निकालना लेकिन आर्युवेद में इसका सफल इलाज उपलब्ध है आजकल आर्युवेद में नीरी केएफटी  का टॉनिक उपलब्ध है जिसको मतलब निरी  केएफटी जो किडनी प्रॉब्लम में दिया जाता है  जो यूरिन बंद होने पर या यूरीन ज्यादा होने पर या क्रेटिन बढ़ने पर या पेट में पानी भरने पर , जो की बिना डॉक्टर के  पर्चा के बाजार में मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है आप चाहे तो किसी चिकिसक की देखरेख में भी इसको ले सकते है  यदि किन्हीं को छाती में पानी भरने की समस्या जिसको जलोधर कहते है वह है या पैरो के नीचे एडियो में दर्द है तो इसका मतलब उनका यूरिक एसिड बढ़ गया है उन्हे आगे जाकर किडनी प्रॉब्लम से गुजरना पड़ सकता है इसलिए समय से अपनी किडनी की यूरिक एसिड की जांच करवानी चाहिए। यदि रिपोर्ट थोड़ी सी भी बड़ी है तो उनको नीरी केएफटी लेने में देरी नही करनी चाहिए। इस दवा की  एलोपैथी के चिकित्सक भी इसकी अनेक हेल्थ सेमिनार में तारीफ कर चुके है। मेने स्वयं इसको अपने पर अजमाया है जब मेरा छाती में पानी भरने लगा था मुझे तो इससे लाभ हुआ आप भी इस दवा का लाभ उठा सकते है। जिनको किडनी रोग से गुजर रहे है उनके लिए यह वरदान है  किडनी रोगी यदि इसका इस्तेमाल करते है तो वह  डिलिसिस से बच सकते है चिकित्सको का यही कहना है बस सरकार को इसकी कीमत पर लगाम लगानी होगी । आजकल आर्युवेदिक दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है जो ठीक नही है। कीमत ज्यादा होने की वजह से ज्यादा लोगो तक इसको पहुंचना मुस्किल होगा।












Previous
Next Post »