शुद्ध कुंडली तलाश में अनेक तकलीपे

शुद्ध कुंडली तलाश में अनेक तकलीपे 

मोहल्ले के हरदा जब अपनी बेटे के लिए लड़की तलाश रहे थे तो उनका पहला फोकस पेकेज था की अच्छे पेकेज वाली बहु काश मिल जाए तो मजा आ जाएं। बड़ी मुश्किल से एक सही पेकेज वाली लड़की मिली लेकिन जब कुंडली की बात आई तो कुंडली के मुख्य दोष गुरु चांडाल दोष, कालसर्प दोष,विष दोष , पित्र दोष , मगल दोष , शुक्र मंगल मिलन, के अलावा गुरु अस्त ,अमावस्या दोष । इसके जेष्ठ,विशाखा ,मूल ,असलेशा नक्षत्र के दोष और अंत में ग्रह का भारी  होना किसी एक की कुंडली में खासकर लड़की की । यदि लड़के की कुंडली में है तो चल जायेगा उसको भगवान से छूट जेसी है या कुछ और ।  बेटा ४० साल होने वाला है लेकिन हरदा तस से मस नहीं है। अभी वो सिर्फ जाति को ही छोड़ है आगे देखिए और क्या क्या छोड़ते है।





क्या आप भी इन तकलीपो से परेशान है तो समझिए  आजकल कुछ ब्राह्मण स्वर्ण प्रतिमा विवाह करा देते है तो कोई तांबा घड़ा विवाह करा देते है। बहुत सरल पुरोहित लोगो के लिए यह है बस उनकी जेब ठीक कर दीजिए वाकी विवाह के बाद तो आपको ही भुगतना है। अब कुछ समझदार परिवार या जोड़े इससे भी सरल उपाय अजमा रहे है वे लड़के और लड़की की कुंडली को मंदिर में रख देते है और सब कुछ भगवान पर छोड़ देते है। अब आपको क्या करना है यदि देरी हो रही है या रिश्ता ठुकराते रहेंगे। जो भी करे जब भी करे । इस नवरात्रि रिश्ता पक्का करके विवाह गर्मियों में नही भी तो नवंबर में आसानी से कर सकते है। आजकल विवाह घर भी छह महीना पहले ही बुक हो रहे है। 




















Previous
Next Post »