DREAM SEENING BROOM KNOW HINDI / झाड़ू लगाते सपने में खुद को देखना / jhadu lagate sapne me khud ko dekhna hindi

DREAM SEENING BROOM KNOW HINDI / झाड़ू लगाते सपने में खुद को देखना / jhadu lagate sapne me khud ko dekhna hindi




















झाड़ू लगाते सपने में देखना खुद को देखना / sapne me jhadu lagate khud ko dekhna hindi

झाड़ू एक ऐसी वस्तु है जो हर किसी के घर में होती है । झाड़ू के बिना घर  आंगन, ऑफिस साफ नही हो सकता है।इसलिए झाड़ू एक बेहतरीन सफाई की चीज है । झाड़ू को जब तक हम सुबह अपने आंगन में लगा नही लेते तब तक  मानो हमे चैन ही नही आता है। झाड़ू एक  सफाई का शस्त्र है आजकल सफाई की दूसरी चीजें आ गई है लेकिन को बात झाड़ू में है वह अन्य किसी चीज में नही । हिंदू मान्यताओं के अनुसार झाड़ू की पूजा भी की जाती है उसका कारण यह है की झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक के रूप में माना जाता है इसलिए  लोग हर दीपावली के मौके पर धन तैरस को झाड़ू जरूर खरीदते है । झाड़ू को शुभ माना जाता है । जहा तक सपने की बात है एक सपने में झाड़ू देखना बेहद ही शुभ स्वप्न माना जाता है यदि किसी सपने में  खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते है तो यह सपना एक बेहद ही शुभ है इस सपने का संकेत यह है की आपको धन लाभ अतिशीघ्र होने वाला है आपकी दरिद्रता दूर जाने वाली है।  माता लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बरसाने वाली है। यह एक शुभ स्वप्न है। 






सपने में झाड़ू देखना

यदि किसी सपने में झाड़ू देखते है तो यह सपना शुभ है सपने में झाड़ू देखने का मतलब यह है की कोई डील धन से समंधित आपको मिलने वाली है आपका व्यापार चमक सकता है या कोई पुराना धन मिलने वाला है जिसकी आस आपने छोड़ दी थी या जिसके बारे में आप।अनभिज्ञ थे की वो रुपया पैसा भी मिल सकता है समय लगेगा लेकिन धन का लाभ होगा।




























Previous
Next Post »