why some boyes marry to poor family girl in India know hindi / भारत में कुछ लड़के गरीब परिवार की कन्या विवाह क्यों करना चाह रहे है

Why some boyes marry to poor family girl in India know hindi / भारत में कुछ लड़के गरीब घर की कन्या शादी क्यों करना चाह रहे है

भारत में जब भी विवाह की बात आती है तब माता पिता का एक अहम रोल होता है। हर मातापिता भारत में यही चाहते है की उनकी या उनके बच्चो की शादी उनके हाथों से उनके सामने हो। अब जब लड़के की शादी की बात आती है तब कुछ मातापिता गरीब घर की कन्या अपने बेटे के लिए चाहते है उसके पीछे उनका मकसद जहां एक अच्छी बहू लाना होता है जो की बुढ़ापे में उनकी भी सेवा कर सके। वैसे ये सोचना भी गलत नही लेकिन जरूरी नहीं की किसी गरीब घर की कन्या बहु के रूप में लाने से वो सेवा ही कर देगी। इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है इस लिए ये सोचना तो बिल्कुल छोड़ देना चाहिए। जब एक गरीब घर की कन्या किसी अमीर घर की बहु बनती है तब वह कहा गरीब रह गई वो तो अमीर ही हो गई। फिर वो अपना जलवा दिखाती है और लोग परेशान हो जाते है और कहते है की हम तो गरीब घर की कन्या इस लिए ब्याह के लाए थे की घर का काम ठीक से करेगी। इसलिए इस तरह की सोच रखना ही ठीक नही। बस एक ही सोच रखे की जो भी कन्या बहु के रूप में आएगी वो अच्छी ही होगी। 






लड़को को अपने अंदर यह सोच विकसित करनी होगी की जो भी कन्या को वो ब्याह के ला रहे है वो ठीक ही होगी। गरीबी अमीरी के चक्कर में नही पड़ना चाहिए वल्कि एक खुद की  पसंद लड़की से विवाह करे जिसमे कोशिश करे की मातापिता भी राजी हो सके। दहेज  सैलरी पेकेज से दूर ही रहे । किसी के दिए से कुछ नही होता जब तक की तुम खुद काबिल कमाने लायक नही हो। एक मुकाम हासिल करो। कभी कभी हम अपना मुकाम हासिल समय से नही कर पाते है इसका यह मतलब नहीं की हम काबिल नही। आपको भी सही अच्छी कन्या  विवाह के लिए मिल  जाएगी। सब लोगो की सोच एक जैसी नहीं होती है। कुछ लोग विवाह के समय बस परमात्मा को देख कर ही विवाह को राजी होते है क्योंकि उनको भी पता है अगर किस्मत खराब रही तो अच्छी जोड़ी भी बिगड़ सकती है और किस्मत अच्छी रही तो बिगड़ी जोड़ी भी सही बन सकती है। एक बेरोजगार भी शादी के बाद रोजगार वाला बन सकता है और एक रोजगार वाला भी बेरोजगार। सब किस्मत का खेल है। अच्छा सोचो और जीवन में आगे बढ़े।











Previous
Next Post »