How to become crorepati in few days / कुछ दिनों में करोड़पति कैसे बने

How become to crorepati in few days  /कुछ दिनों में करोड़पति कैसे बने 



करोड़पति जीवन मे हर कोई बनना चाहता है। हर कोई गरीबी से उठना चाहता है ओर लखपति करोड़पति बनना चाहता है। जीवन मे लखपति करोड़पति बनना जितना कठिन है उतना ही यह आसान भी। जीवन मे यदि इच्छा शक्ति हो तो कोई भी ब्यक्ति लखपति करोड़पति बन सकता है। कुछ लोग लखपति करोड़पति बनने के लिये लंबा इन्वेस्टमेंट प्लान आपको देते है वह प्लान ठीक भी है लेकिन किसके पास इतना समय है कि वह इतना लंबा इंतजार कर सके। हर कोई चाहता है कि वह जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी लखपति करोड़पति बनना  चाहता है। आखिर रुपए पैसे का मामला है हर चीज दुनिया मे रुपयों पेसो से खरीदी जाती है। ब्यक्तिबक स्टेटस भी रुपयों पेसो से तोला जाता है। जब ब्यक्ति के पास रुपया पैसा होगा तभी तो वह अमीर कहलायेगा ओर उसकी चाल ढाल से ही पता लग जायेगा कि ये बंदा अमीर है। जो अमीर होगा उसका अपना बंगला होगा। अपनी कार होगी। नोकर चाकर होंगे। रुपया पैसा तो होगा ही। बड़ा बिजनेश होगा। नॉकरी करके भी लोग बड़ा बनते है परंतु उंतनी जल्दी धनी करोड़पति नही बन पाते है। यदि आप जीवन मे करोड़पति बनना चाहते है तो  ब्यापार करे। ब्यापार करके आप एक दिन जरूर करोड़पति बन जायेंगे। रुपया पैसा आपके पास आएगा तो करोड़पति तो आप बन ही जायेंगे।

 How become crorepati through bijnesh/ब्यापार द्वारा कैसे करोड़पति बने 

ब्यापार द्वारा करोड़पति कुछ ही दिनो मे बना जा सकता है। जब हम ब्यापार करते है किसी भी चीज का जैसे कि हमने बेचने का कारोबार किया। अब जब हम सेल का कारोबार करते है तो उसके लिये हमको एक बिजनेश पॉइंट की मतलब दुकान की जरूरत होगी। अब हमें सोचना है कि दुकान कहा खोले। दुकान बाजार में खोलना उत्तम होता है क्योंकि वहां पर आप होलसेल का कारोबार भी चला सकते है लेकिन जिन गांवों की आवादी ज्यादा है वहा पर भी कारोबार किया जा सकता है। अब समझो कि कारोबार के लिये आपके पास रुपया कम है तो उसकी चिंता न करे। आप के पास  कारोबार को बढ़ाने की लगन होनी चाहिये। यदि आपके पास कारोबार को आगे  बढ़ाने की लगन है तो एक दिन आप बड़े ब्यापारी बन सकते है। आप को पहले कारोबार को छोटे स्तर से शुरू करना चाहिये ओर जैसे ही आपको लगता है कि कारोबार चल निकला है तो आप बड़े आढ़ती से मिल कर समान उधार में देने की प्राथना करें। वह आपकी प्राथना को जरूर मानेगे। बशर्ते आप उससे लगातार समान खरीदे ओर समय पर उसका पैसा चुकता कर दीजिये। बड़ा ब्यापारी 15 से 1 महीने तक के लिये आपको सामान उधार दे सकता है । आप दिनरात एक करके उस सामान को बेचो ओर अपना प्रॉफिट निकाल कर उसका रुपया पैसा उसको वापिस कर दो। इस काम मे यह ध्यान रखे कि जिस चीज का आपने बिजनेश कर रखा है उसके।बड़े आढ़ती को ही पकड़े। उसी से सामान ले। जो बड़ा आढ़ती कारोबारी होता है वह ब्यापार में लाखों  करोड़ों रुपए लगाते है अब समझो आपने ऐसे 20 ब्यापारी पकड़ लिये ओर हर ब्यापारी से हर  महीने एक लाख का लेनदेन करने लगे जो कि बिजनेश में एक आम बात है तो 20 आढ़तियों से यदि आप कारोबार करते है तो 20 लाख का कारोबार महीने का हो गया । अब जब कारोबार बढ़ेगा तो आपकी दुकाने भी बढ़ेगी। नोकर भी बढेंगे। साल में करोड़ से ज्यादा का काम आप करेगे। जब आपका ब्यापार बढ़ेगा तो कम्पनी वाले खुद आपके पास आएंगे ओर हाथ जोड़ कर कहेंगे कि हमारा सामान खरीद लो। वो आपको उधार भी देगे । फिर आपको आढ़ती के पास भी कम जाना पड़ेगा। तब तक आप खुद एक बड़े आढ़ती मतलब कारोबारों बन चुके होंगे। जब कारोबार बढ़ेगा तो  कारोबार को फैलाने के लिये गाड़ी चाहिये। क्योंकि तब तक आप कुछ कम्पनी की एजेंसी ले चुके होंगे। उन सामानों को दुकानदार तक जल्दी पहुचाने के लिये गाड़ी की आवश्यक्ता होगी। आपको बैंक ब्यापार को बढ़ाने के लिये पूरी मदद देते है। आपकी अपनी कार मिनी ट्रक होंगे। तो इस तरह से  आप करोड़पति बन सकते है । जरूरत है तो बस एक जनून की जिसको आपको रोज पैदा करना होगा। जनून के बिना कुछ नही हो सकता है।।






Previous
Next Post »