जीवन बीमा ओर बीमा के फायदे / Jiwan bima aur bima ke fayde hindi

जीवन बीमा ओर बीमा के फायदे जाने / Jiwan bima aur bima ke fayde jane hindi

1जीवन बीमा ( life insurance ) लेने का मकसद क्षति पूर्ति से है। वह क्षति पूर्ति जो हमे गरीबी की ओर जाने से रोकती है। कोंन नही चाहेगा कि उसकी क्षति पूर्ति हो। उसके लिये हमें कुछ प्रयास करने चाहिये। जो प्रयास मुशीबत में हमारा साथ देते है। 

2 हमे अपनी वार्षिक आमदनी का 10 प्रतिशत बीमा सहती पूर्ति के प्रीमयम में लगाना चाहिये। आपको इसको क्षति पूर्ति के नजरिये से देखना ठीक रहता है।

3 सभी  जीवन बीमा पालिसी आपको दूसरे लाभ देती है जैसे आयकर की धारा  80 सी प्रीमयम के भुगतान पर कर कटौती  का लाभ प्रदान करती है ओर 10 डी के तहत कर मुक्त  इंस्योरेंस राशि प्रदान करती है।

4 निजी कंपनियां ओन लाइन बीमा पालिसी बेचती है। ये सस्ती होती है। इसलिये अपने बजट ओर कम राशि के आधार पर तय करे कि आप किस बीमा कम्पनी की पालिसी खरीदते है।

5 वित्तीय सहायता वो सहायता है जो आपको एक निश्चित पालिसी की अवधि पूरा होने पर मिलती है। एक छोटी राशि से बड़ी राशि बनने में आपकी मदद करती है।

6दुर्धटना कवर की सुविधा देती है। जिसमे दुर्धटना होने या मौत होने पर नामित ब्यक्ति को एक निश्चित राशि मिलती है। जो कि दुखः के समय एक बड़ा सहारा बन कर आती है।

7 सुनिश्चित आय का मौका कोई बीमा पालिसी देती है जिसमे निश्चित अवधि पर एक आय आपको मिलती है। जो आय का आपका साधन बन सकता है।
8 ऋण की सुविधा भी बीमा कम्पनियां देती है। आप अपने पालिसी के ऊपर एक निश्चित ऋण ले सकते है जो निर्धारित बने पालिसी रूल्स पर होती है।


किस बीमा कंपनी के उत्पाद खरीदे

जीवन बीमा खरीदते समय बीमा कंपनियों का क्लेम उत्पाद  रेसयो देखने की जरूरत है। वित्तीय सलाहकार यदि टर्म प्लान खरीद रहे है या खरीदने को कह रहे है तो उन कम्पनियों को प्राथमिकता दे जिनका क्लेम रेशियो 95प्रतिशत के आसपास हो। आप किसी बीमा एग्रिरेटर साइड पर जाकर चेक कर सकते है। जो कंपनियां अच्छे क्लेम रेशियो वाली होती है । उनके टर्म प्लान प्रीमियम महंगे होते है।









Previous
Next Post »