प्यार के चार यार हँसी दोस्ती प्रेम मुस्कराना / pyar ke char yar hansi dosti prem muskrana hindi

प्यार के चार यार हँसी दोस्ती प्रेम मुस्कराना / pyar ke char yar hansi dosti prem muskrana hindi
दोस्ततो नमस्कार आज हम प्यार के बारे में चर्चा करेंगे। प्यार क्या चीज है प्यार जहाँ तक दुनिया की समझ है यह दो प्राणियों का एक दूसरे के प्रति मेल आकर्षण है। प्यार इंसानों के बीच तो होता ही है बल्कि यह जानवरो पक्षियों में भी देखा गया है। इंसानों का प्यार जानवरो के लिये ओर जानवरो का प्यार इंसानों के लिये भी देखा गया है। आप अपने घर पर एक जानवर पालते है जैसे गाय भेस कुत्ता इत्यादि तो हम उन जानवरो को प्यार करते है ओर वे जानवर भी हमको प्यार करते है। प्यार चीज ही ऐसी है लेकिन जब दो इंसानों के बीच प्यार होता है तो उसकी बात ही निराली है। प्यार दोस्ती खांली पुरुष  महिला में ही नही होती बल्कि प्यार पुरुष पुरुष महिला महिला में भी होता है । प्यार बाप बेटी का प्यार भाई बहन का । प्यार के रूप अनेक है। प्यार को सेक्स की नजर से देखना ठीक नही होगा। जब दो पुरुष के बीच दोस्ती अच्छी होती है तो यह भी प्यार ही है यह क्यो होता है यह इसलिये होता है कि दोनों के विचार आपस मे मिलते है । जब विचारों का मेल हो जाये तो दोस्ती पक्की  ओर वह किसी के बीच भी हो सकती है । प्यार के चार यार हमने जो शीर्षक दिया है वह इसी लिये दिया है कि प्यार में मुख्य रूप से हंसी दोस्ती प्रेम मुस्कराना ही इसकी पहचान है । आगे चलकर यह रूठने मनाने बिछुड़ने का काम भी करती है। इसी का नाम प्यार है। प्यार जीवन का अमूल्य  धन है इसको गवाना नही चाहिये। यह किसी के बीच उपज सकता है। प्यार को गलत नियत से नही देखना चाहिये। यह सेक्स की चीज नही । यह तो दो आत्माओं का मिलन है जो किसी के बीच हो सकता है। इसमे आकर्षण मुख्य है जो किसी के प्रति हो सकता है लेकिन उस आकर्षण को प्यार समझ कर भूल मत कर लेना क्योकि बहुत बार इसके परिणाम उल्टे देखने को मिलते है। प्यार मतलब एक समझ है । जिसको देख कर सोच कर समझ कर परख कर ही करना चाहिये।






Previous
Next Post »