सफलता (Success) आखिर क्या है?

सफलता (Success)  आखिर क्या है? / What is Success 

जब हम अपनी क्षमतानुसार कोई कार्य करते हैं ओर वो कार्य हमारे अनुरूप होता है जो कि मानसिक शारीरिक रूप से  हम कह सकते है कि फलां कार्य को हम अपने दम से एक दिन जरूर कर लेंगे ओर उस कार्य को पूरा करने के लिये हम दिन रात एक कर देते है। जिसमे हम बहुत बार किसी कोच कोचिंग का सहारा भी लेते है। अपने शरीर ओर मस्तिष्क को फिट रखने के लिये हम अपने खानपान पर भी नियंत्रण करते है। अपने कीमती समय का उस कार्य को करने में भरपूर समय देते है। यह सब कुछ करते हुये जब हम अपने लक्ष्य को पा लेते है तो उसी को सफलता कहते है। यह सफलता किसी खेल किसी पढ़ाई किसी बिजनेश खेती में हो सकती है। जब उस कार्य मे आपको सफलता जो आपको आनन्द तो देगी ही बहुत बार यह आनन्द आपके अलावा देशवाशियो के लिये भी खुशियां लेकर आता है जब कोई अपने मेहनत सफलता से देश के लिये गोल्ड लेकर आता है। वह गोल्ड उसके निजीपन में जितनी सफलता है वही यह घर ओर प्रदेश देश के लिये भी एक बड़ी उपलब्धि होती है। जिसकी जितनी तारीफ जनता सरकार आपकी करती है वह कम है। आप अपनी सफलता पर झूमते है।











Previous
Next Post »