बालो को झड़ने से कैसे रोके /How to prevent hair falls hindi

 बालो को झड़ने से कैसे रोके / How to prevent hair falls hindi

बाल जो हमारी देह ओर चेहरे की सुंदरता में अहम योगदान देते है लेकिन जब वो झड़ने लगते है तो हमारा मन खराब होने लगता है। जिन लड़के लडकिया के बाल झड़ने लगते है वे अपनी शादी के बारे में भी चिंतित होने लगते है। इसलिये किस तरह से हम अपने को बालों के झड़ने से रोक पाए। वही सब कुछ हम अपने ब्लॉक में आज बतला रहे है। बालो को जन्म से ही हम सुरक्षा देते है। जब हम छोटे होते है उस समय हमारे मातापिता हमारे बालो की सुरक्षा प्रदान करते है लेकिन तब तक ठीक होता है लेकिन जब हम बड़े होने लगते है तब हम बहुत सी गलतियां कर बैठते है जिसकी वजह से हमारे बाल झड़ने लगते है। कुछ चीजो का ध्यान करने से हम बालो के झड़ने से अपने को बचा सकते है।

1 बालो को केमिकल आयल साबुन का बहुत कम इस्तेमाल कीजिये।

2 सिर में सरसों ओर आंवले के तेल का ही प्रयोग करे।

3  ज्यादा खनिज तत्वों  वाले पानी से अपना पीने नहाने से बचाव  कीजिये।

4 गर्म पानी से नहाने से बचे।

5 बिना डॉक्टर के सलाह के दवा नही लेनी चाहिये।

6 एंटीबायोटिक दवाओं से बचे।

7 सिर की सरसो तेल ओर पानी से  मसाज कीजिये।

अधिक जानकारी के लिये नीचे का ब्लॉक जरूर पढिये।।
















Previous
Next Post »