दोस्ती किस्से करे / dosti kisse kare hindi

दोस्ती किस्से करे / Dosti kisse kare hindi
दोस्ती के कुछ मंत्र होते है। उनको जानना जरूरी होता है। लेकिन दोस्ती अनजाने में हो जाती है लेकिन वो तब होती है जब दो दिल दो भावनाये दो विचार आपस मे मिलते है। तभी तो हम अनजाने लोगो मे अपनी दोस्ती को पनपने देते है। यही दोस्ती अनजाने लोगो से अनजाने रिस्तो में बहुत बार बदल जाती है। हम अचानक ऐसे लोगो से रिस्ता जोड़ लेते है जिनको हम ठीक से पहचानते तक नही। लेकिंन यह दोस्ती है जो बहुत बार प्यार में बदल जाती है वो प्यार एक अनजाने माता पिता चाचा चाची अंकल दीदी दोस्त गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के रूप में कब बदलती है यह हम भी बहुत बार नही जान पाते है इस अनजाने रिस्तो में बहुत बार लाभ होता है तो बहुत बार नुकसान उठाना पड़ता है। उसका कारण यह होता है कि जब दोस्ती में घोखे देने वाले प्रवृति के लोग मिलते है तब साबधान रहने की जरूरत होती है।कोई भी असावधानी हमको नुकसान कर सकती है। यह।असावधानी बहुत बार जिंदगी का रोना बन जाती है। इसलिये जीवन मे किसको दोस्त बनाये। यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है।



दोस्ती में रखे कुछ बातों का ध्यान

1 ईमानदारी का रखे ध्यान।
2  बेईमानी से रहे दृर।
3 लडकिया खासकर दोस्ती में गहरी बातो को न बताये।
4 दोस्ती में किसी को घोखा न दे।
5 प्रेम भी दोस्ती की उपज है उसकी फसल को सफलता पूर्वक कटे।
6 दोस्ती में गलत संगत में न पड़े।
7 दोस्ती ऐसी करे कि एक दूसरे के प्रति आदर भाव सदा बना रहे।
8 दोस्ती में एक दूसरे की मदद भरपूर करे।
9 दोस्ती में एक दूसरे के साथ भोजन को शेयर भी करे।
10 दोस्ती में शरीर का  रंग न  देखे।
11 दोस्ती को जिंदगी भर निभाने की कोशिश करे।













Previous
Next Post »