लाइफ इंस्योरेंस मतलब जीवन बीमा की जरूरत क्यो ओर यह कितने किस्म का होता है ओर दूसरे बीमा / why need life Insurance and how many type life insurance and others insurances hindi

लाइफ इंश्योरेन्स मतलब जीवन बीमा की जरूरत क्यो ओर यह कितने किस्म का होता है  ओर दूसरे बीमा /  why need life Insurance  and how many type of life insurances  and others insurances hindi 


लाइफ इंस्योरेंस मतलब जीवन बीमा की जरूरत क्यों है /  why need life insurance and how many type of life insurances and others insurances  hindi

लाइफ इंस्योरेंस जिसको हिंदी में जीवन बीमा कहते है। उसकी जरूरत आखिर क्यों है। यह जानना जरूरी है। बीमा किसी भी ब्यक्ति को उसके नुकसान की भरपायी के लिये किया जाता है। जीवन मे कब दुर्धटना आ जाय यह किसी को पता  नही  होता है ओर कोंन सी दुर्धटना आ जाय यह भी पता नही होता है। यदि किसी घर के कमाने वाले के ऊपर कोई विपत्ति आ जाय तो वह पतिवार रोड पर आ जाता है। यदि किसी के कारोबार के ऊपर बिपति आ जाय तो वह भी रोड पर आ जाता है। इन्ही मुसीबतों से बचने के लिये बीमा किया जाता है। आज हमारा सरकार जो मोदी जी के नेतृत्व में बनी है उसने बहुत ही सस्ते बीमा प्लान बनाये है। आप उन बीमा प्लानों का अवस्य लाभ उठाएं। बीमा मतलब जीवन का मूल्य आपके समान का मूल्य जो आपके हैसियत के मुताबिक आपको मिलता है या जिसकी प्रीमयम आप अपने हिसाब से निजी जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा कारोबार बीमा  लिये भरते हो। वो बीमा राशि किसी दुखः के समय आपको राहत दे सके। इसलिये बीमा किया जाता है। जो लोग सरकारी नॉकरी में होते है उनका बीमा सरकार उनके कार्य के हिसाब से उनका जोखिम के हिसाब से तय करती है। जैसे किसी फौजी का जीवन बीमा अधिक इसलिये होता है कि उसके कार्य का रिस्क ज्यादा होता है। इसलिये सरकार उनका जीवन  बीमा मूल्य अधिक रखती है। जो लोग निजी कार्य करते है वह अपना बीमा खुद अपनी हैसियत के मुताबिक लेते है। अपने जीवन का मूल्य वह खुद तय करते है । उसी हिसाब से वह अपनी किस्त दे सकता है। एक कम तनख्वाह वाला ब्यक्ति जीवन बीमा का कम ही प्रीमयम ही दे सकता है तो वह उसी हिसाब से अपना जीवन बीमा लेता है। जीवन बीमा की जरूरत ब्यक्ति को उस समय पड़ती है जब कोई अनहोनी उसके साथ हो जाती है। उस समय यह बहुत बड़ी सहायता के रूप में सामने आती है।  हमारे देश मे आज बहुत से बीमा कंपनी उपलब्ध है । वह हर किस्म का बीमा करती है । वह जो बीमा करती है वह आईआरडीए द्वारा पंजीकृत कम्पनियां है। वह नीचे दिया जा रहा है।।




लाइफ इन्शुरन्स मतलब जीवन बीमा कितने किस्म के होते है life Insurance means jivan bina kitne kism ke hote he ( How many type life insurances ) hindi

लाइफ इन्शुरन्स मतलब जीवन बीमा किसी भी चीज का कर सकते है उसमे से मुख्य बीमा इस प्रकार है।

1 पारिवारिक बीमा

2 स्वयं का बीमा

3 स्वास्थ्य का बीमा

4 गाड़ी का बीमा

5 दुकान का बीमा

6 जानवर का बीमा

7 निजी आवास का बीमा

 8  फसल बीमा

9 फैक्ट्री का बीमा 

10 किसी किस्म का दुर्धटना बीमा

भारत मे IRDA  द्वारा पंजीकृत जीवन बीमा कंपनियों के नाम 

1 एगोन लाइफ  इंस्योरेंस कम्पनी लि,
2 अवीवा लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी इंडिया लि,
3 बजाज आलियांज लाइफ कम्पनी इंस्योरेंस कोरोपोरेशन लि,
4  भारती एक्स लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
5 बिरला सन लाइफ  इंश्योरैंस कम्पनी लि,
6 केनरा एच एस बी सी ओरोएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स  लाइफ इंश्योरैंस कम्पनी लि,
7 डी एल एफ प्रमेरिका लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
8 एडलवाईज टोकियो लाइफ इंश्योरेन्स कम्पनी लि,
9 फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
10 एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरैंस कम्पनी लि

11 आईसीआईसीआई प्रसिडेंटिल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि,
12आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंस्योरेंस  कम्पनी लि,
13  इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि,
14 एक्स साइड लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
15 कोरक महिन्द्राओल्ड म्यूचअल लाइफ इंस्योरेंस लि,
16 भारतीय जीवन बीमा निगम
17 मैक्स लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
18पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि
19 रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि,
20 सहारा इंडिया लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
21 एसबीआई लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
22 श्री राम लाइफ इंस्योरेंस कंपनी लि,
23 स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,
24 टाटा एआईए लाइफ इंस्योरेंस कम्पनी लि,

Previous
Next Post »