आलसी लोग अमीर कैसे बनते है / aakshi log Amir kese bante he hindi

आलसी लोग अमीर कैसे बनते है / Sakshi log Amir kese bante he hindi

 दुनिया मे बहुत से लोग आलसी होते है उन्हें कोई काम करना पसंद नही होता है लेकिन कुछ आलसी काम करना जरूर पसन्द करते है लेकिन उन्हें मन मुताबिक काम नही मिलता है तो आखिर आलसी क्या करे ,वह अपना पेट कैसे भरे ओर यदि गलतीं से उसकी शादी हो गयी है तो वह अपने परिवार का पेट कैसे भरे । आलसी अपने ब बच्च्यो की शिक्षा पर खर्च कैसे करे। आखिर आलसी कैसे एक बेहतरीन इंसान बने। क्या आलसी होना अभिश्राप है लेकिन क्या करे बेचारे आलस्य उनको उनके मुताबिक काम में बाधा डालता है मन मुताबिक काम उनको नही मिलता है। आलसी आलस छोड़ नही सकता है काम उसको उसके मन मुताबिक मिल नही रहा है तो वह क्या करे। यदि आलसी भी अमीर बनना चाहता है तो वह कैसे बने।

आलसी लोग अमीर कैसे बने शानदार टिप्स

1 आलसी लोग सबसे पहले अपने खर्चो पर लगाम लगाए। यदि कम कमा रहे है या नही कमा रहे है तो खर्चे सीमित कर दीजिये।

2 आलसी लोग अपने को गरीबी से निकलने के लिये सरकारी योजनाओं का भरपूर फायदा उठाये।

3 आलसी लोग अमीर बनने के लिये कोई ऐसा कार्य करे जो  4 से 5 घण्टे का हो। जिससे कि वो कुछ कमा सकते है। आलसी यदि घर का गरीब है  तो वह टी की  छोटी मोटी दुकान खोल कर अपने घर के खर्च चला सकता है। उन दुकानों में टी स्टाल, हो सकती है जो बहुत कम खर्च पर खुलती है यह कही गांव शहर चौराहा कही भी चल सकती है। वह 4 बजे से रात 8 बजे तक  दुकान खोल सकता है।

4 आलसी यदि पढा लिखा है तो वह बच्च्यो को ट्यूशन पढा कर अपनी जीविका चला सकता है।

5 आलसी को अमीर बनने के लिये अपने ज्ञान का सदुपयोग करना होगा।

6 आलसी अमीर बनने के लिये अपने समय का सदुपयोग करे।

7 आलसी अमीर बनने के लिये नकारात्मक लोगो के पास न बैठे बल्कि सही मत्तलब सकारात्मक  लोगो के पास बैठ कर कुछ करने की सोचे।

8 दुनिया मे आलसी की कमी नही है बहुत से आलसी भीख मांग कर अपना ओर अपने परिवार का खर्च चलाते है लेकिन यह काम सब नही कर सकते है । इस काम को करना भी नही चाहिये जब तक कि कोई मजबूरी न हो।

9 आलसी लोग घर बैठ कर आसानी से पैसा कमा सकते है बस कोई हुनर सीख लीजिये। जैसे कि लोगो की भलाई के कार्य हो साथ ही आपका नाम भी हो । इसके लिये घार्मिक कार्यो से जुड़ सकते है। वह भी पैसा कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है। आप  अपने धर्म के पंडित , मौलवी  पादरी  , लामा हो सकते है। यह तरीका आपको समाज मे मान सम्मान देगा। 

10 आलसी एक ईमानदार आदमी होता है लेकिन उसको जीवन मे अपने आलस्य को त्यागना ही होगा। यदि वह सिर्फ भगवान के भरोशे बैठेगा तो वह अपने को  नकारा छवि की ओर ले जाएगा। लोग उससे दूरी बनायेगे। इसलिये लोगो से जुड़ने  की कोशिश ऐसे लोगो को करनी चाहिये। तभी वे जीवन मे आगे बढ़ पाएंगे ओर धनी भी बन पाएंगे।।
Previous
Next Post »