बुलडोजर भारत की राजनीति में इतना प्रसिद्ध क्यो हुआ / why buldogar famous in Indian politics

बुलडोजर भारत की राजनीति में इतना प्रसिद्ध क्यो हुआ / Why buldogar famous in Indian poltics hindi

भारत मे जब से बुलडोजर आया तब से यह सिर्फ भारत मे कॉन्स्ट्रुक्शन के कार्य में लगा रहता । बहुत कम बार इसको इल्लीगल निर्माण को गिराने का मौका मिला।  लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आयी है तब से योगी जी ने बुलडोजर को अपराधियो के प्रति एक हथियार के रूप में इस्तिमाल किया।  उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अपराध को नियंत्रण करने के लिये इसका खूब प्रयोग किया। इसका फायदा उत्तर प्रदेश को मिला। जिस प्रदेश में खुले आम अपराध होते थे वहां उन अपराधों  पर लगाम लगाने में खूब मदद मिली। एक समय उत्तर प्रदेश में लड़कियां महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस नही कर पा रही थी लेकिन योगी जी बुलडोजर का डर दिखाकर अपराधियो के हौसले परस्त कर दिए।  उत्तर प्रदेश में योगी जी ने जब अपराधियो पर इसका इस्तेमाल किया तो वह लोगो के बीच बुलडोजर बाबा के  रूप में प्रसिद्ध हुए। बुलडोजर का असर चुनाव में भी हुआ। चुनाव में लोगो ने बुलDआगर को खूब सहारा । लोग बुलडोजर की तारीफ करते नही थकते थे। जिसके परिणाम यह हुआ कि पूरे भारत मे  बुलडोजर का प्रयोग अपराधियो की गलत तरीके से अर्जित की धन संपत्ति को नष्ट करने में हुई।  बीजेपी ने इसको अपने राज्यो में खूब भुनाया। वह अपराध को  नियंत्रण करने में  सफल भी  सिद्ध हुआ। बुलडोजर जिसको जेसीबी भी कहते है यह ब्रिटिश कम्पनी है कुछ समय पहले ब्रिटिश पीएम ने इस कम्पनी का भारत मे दौरा  किया। यह कम्पनी भारत मे कृषि, कॉन्सट्रक्ट, की मशीनों का निर्माण करती है। 
Previous
Next Post »