ओलंपिक के जेबलिन में नीरज का गोल्ड / Olympics ke Jeblin me Niraj ka gold hindi

ओलंपिक के जेबलिन में नीरज का गोल्ड / Olympics ke Kaling me gold hindi

ओलंपिक में जब भारत अंतरिम दौर तक गोल्ड की आश में था। उस समय भारत के लिये गोल्ड  ओलंपिक में जितने का काम नीरज चोपड़ा ने किया। उन्होंने ओलंपिक में सर्वश्रेस्ठ प्रदशर्न कर 87' 58 मीटर जेबलिंग थ्रू कर भारत के लिये टोकियो 2021 ओलंपिक में गोल्ड जीत कर सभी  भारतवासियों का दिल जीत लिया। उनकी इस जीत पर हरियाणा सरकार ने उनको छह करोड़ के पुरुस्कार की घोषणा की। भारत की मेडल तेली भी 47 स्थान पर अस गयी जो कि 66 स्थान पर थी। टोकियो ओलंपिक 20 20 -21 ।  भारत  ने इस बार ओलंपिक में  टोटल 7 मैडल जीते है। उसमे गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज 4  जीते है। कबड्डी का ब्रॉन्ज भारत के लिये महत्वपूर्ण था। हमारी पुरुष हॉकी टीम 1980 के बाद कोई  ओलंपिक मैडल इस बार जीत पायी। हमारी महिला हॉकी टीम ने इस बार तो गजब ही कर दिया। वह ओलंपिक मैडल पाने की हकदार थी। लेकिन खराब किस्मत के कारण वह थोड़े से कारण चूक गयी। हॉकी में ओलम्पिक का जो भविष्य पूर्व में 8 मैडल लेने के बाद भी 1980 से सूखा पड़ा था।  वह सूखेपन  खिलाड़ियों का मनोबल इस ओलंपिक  मैडल  आने से बड़ा है। भारत मे हॉकी की तरफ खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। कुश्ती में भारत को जितनी उम्मीद थी । उतनी उम्मीद से कम मैडल भारत को मिले। भारत को भरोत्तलन में मीराबाई चानू ने पहला सिल्वर मेडल ओलंपिक के पहले दिन ही दिलवा दिया था।



भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट 2021

1नीरज चोपड़ा गोल्ड जेबलिंग थ्रू 
2 मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग सिल्वर
3 रवि कुमार दहिया सिल्वर
4 लावलीना बरगोहिं  बॉक्सिंग ब्रॉन्ज
5 बजरंग पुनिया रेसलर  ब्रॉन्ज
6 पी वी सिंधु बैडमिंटन  ब्रॉन्ज
7 पुरुष कबड्डी ब्रॉन्ज











Previous
Next Post »