याददास्त बढ़ाने की आर्युवेदिक दवा / Memorary increase Ayuvedic medicine hindi

याददास्त बढ़ाने की आर्युवेदिक दवा / Memorary Increase Ayuvedic medicine hindi

आज हर ब्यक्ति याददास्त बढ़ाना चाहता है। उसका कारण यह है कि आज हर कार्य मेंटली हो गया है। हम हर कार्य को
कंप्यूटर से करने लगे है। याददास्त बहुत बार पढ़ने वाले बच्चे अपने सवालों के जवाव भूल जाते इसलिये उनको अपने सवालों के जवाब याद करने पढ़ते है। कमजोर याददास्त के कारण वे अपने सवालों के जवाब भूल जाते है।इसलिये उनको याददास्त बढ़ाने की दवा की जरूरत पड़ती है।यदि आपकी याददास्त कमजोर है तो आप बाजार से याददास्त तेज करने वाली दवा ले सकते है। ये आर्युवेदिक दवाएं किस चीज से बनाई जाती है । क्यो की ये शुद्ध जड़ी बूटी की दवा होती है। इसलिये जानना जरूरी है। 



याददास्त बढ़ाने की आर्युवेदिक दवा / memorary Increase Ayuvedic medicine hindi

याददास्त तेज करने की दवा हमारे ऋषियों ने ब्राह्मी के पत्ते से बनाई थी। जिसका वर्णन आर्युवेद है। आर्युवेद की दवा बनाने वाली कंपनी इसी पत्ते से ये दवा बनाते है। यह दवा बहुत गुणकारी है। यह दवा बाजार में सिरप में मिलती है। अनेक आर्युवेद की कंपनियां इसको बनाते है।आप  इस सिरप से अपनी दिमाक को तेज कर सकते है। जिस भी कंपनी की दवा लेना चाहते है ले सकते है। इनमें डाबर व पतंजलि मुख्य है। दूसरी कंपनी की दवा भी बाजार में उपलब्ध है। ब्राह्मी का गुण यह है कि यह सीतल है। हमारे दिमाक को  शीतलता की आवश्यक्ता होती है। आपने खुद देखा होगा कि जब हमारा दिमाक गर्म रहता है तब हम उखड़ से जाते है एकदम से मामूली बातो में भी गुस्सा हो जाते है। हमारा स्वभाव चिड़चिड़ा से हो जाता है।किसी काम मे मन नही लगता है। जब हमारा मस्तिष्क गर्म रहता है तब हम कोई से भी काम ठीक से नही कर पाते है। जिसकी वजह से हमारे काम बिगड़ने लगते है। एक विद्यार्थी को अपना दिमाक हमेशा शीतल रखना चाहिये। जिससे कि वह ध्यान लगा कर पढ़ाई कर सके।









Previous
Next Post »