हार्ट अटैक के कारण युवाओं में /heart attack reason in young blood hindi

हार्ट अटैक के कारण युवाओं में /Heart attack reason reason in young blood hindi 
आजकल युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे है। उसका कारण असमय उठना ,असमय भोजन करना , भोजन में फैट को ज्यादा लेना, तेलीय भोजन करना, फ़ास्ट फ़ूड का प्रयोग ज्यादा करना। ब्यायाम कम करना है। हार्ट अटैक के मामलों को रोकना जरूरी है यदि इसे नही रोका गया तो असमय ही बहुत से लोग अकाल मृत्यु को जा सकते है। हार्ट अटैक को कैसे रोका जा सकता है उसके लिये उपरोक्त चीजो में सुधार की सख्त जरूरत है। साल में एक बार हार्ट का चेकउप कोलोस्ट्रोल का चेकउप जरूरी है। किसी इमेरजेंसीय मे जब हार्ट अटैक पड़ गया हो उस समय लाल मिर्च का घोल बनाकर मरीज को देना चाहिये। यह तुरन्त राहत देगा ओर उसके बाद किसी ह्रदय चिकित्सक को तुरन्त दिखलाओ। ।

अधिक जानने के लिये नीचे का ब्लॉक पढ़े।











Previous
Next Post »