लंबे सेक्स किर्या के दौरान वीर्य को रोकना कितना खतरनाक है / is How danger to prevent semen during long sex hindi

लंबे सेक्स किर्या के दौरान वीर्य को रोकना कितना  खतरनाक है / is How danger to prevent semen during long sex hindi

भगवान ने मनुष्य को इस पृथ्वी पर दूसरे जीवो की तरह ही प्रजनन क्षमता दी है। जिस तरह से दूसरे जीव अपनी पीढ़ी को बढ़ाने के लिये  सेक्स करते है मनुष्य भी यही करता है। क्योंकि मनुष्य में सोचने समझने बोलने की क्षमता है इसलिये  वह हर कार्य को अच्छे से कर लेता है। जहां तक सेक्स की बात है कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के लिये ज्यादा ही चिंतित रहते है जिस वजह से वे बहुत बार बड़ी गलती कर बैठते है खासकर सेक्स के मामले में। जब लोग सेक्स करते है उस दौरान बहुत से लोग सेक्स का मजा ज्यादा देर तक लेने के इरादे से वीर्य के वेग को रोकने की कोशिश करते है बस यही पर वह गलतीं कर बैठते है। वीर्य एक वेग है जिसको रोकना मत्तलब अपने लिये परेशानी खड़ा करना है। वीर्य ओर पिसाब की नली एक ही होती है इसलिये जब हम इसके वेग को रोकते है तो यह शरीर के अंगों में विकार पैदा कर देता है। वीर्य शरीर मे ऐसे ही बनते रहता है जैसे कि पिसाब। बस इसकी मात्रा पिसाब जितना नही होती है क्योंकि आर्युवेद में कहा गया है कि वीर्य 40 बूंद खून से एक बूंद वीर्य की बनती है तो सोचो यह कितना कीमती है लेकिन कोई भी चीज किंतनी ही कीमती क्यो न हो उसका शरीर मे ज्यादा होना भी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिये यह नाईट फॉल के माध्यम से बाहर निकल जाता है जब शरीर मे इसकी मात्रा बढ़ जाती है ।।

सेक्स के दौरान वीर्य के वेग को रोकने के नुकसान
सेक्स प्रजजन के लिये जरूरी है। यह मनुष्य अपने आनन्द के लिये भी करता है लेकिन सेक्स के दौरान इसके वेग को रोकना कई किस्म के स्वास्थ्य हानि कर सकता है जैसे कि पिसाब की नसों में खिंचाव के कारण दर्द  हो सकता है। वीर्य जहा से निकलता है उसके ऊपर ही किडनी होती है यदि वीर्य के वेग को रोक कर रखा जाता है अपने एन्जॉय के लिये जिससे कि सेक्स सुख कुछ देर ओर लंबे समय तक मिले तो यह किडनी में सूजन का कारण भी बन सकता है। विशेषज्ञ लोगो का यही कहना है । इसलिये आगे से कभी भी अपने एन्जॉय के लिये सेक्स के वेग को न रोके। यह एक सहज किर्या है जिसको समय पर निकलना ही है। 






















Previous
Next Post »