सपने में सफेद चावल (white rice) देखना कितना शुभ / How good seening white rice white rice in a dream hindi

सपने में सफेद चावल ( white rice) देखना कितना शुभ / How good seening white rice in a dream hindi

सपने में सफेद चावल देखना कितना शुभ यह जानना हर कोई चाहता है। हमारा देश अन्न उत्पादन में सर्वशेस्ट है। हमारे अधिकतर लोग गांवों में निवाश करते है। जहाँ पर वे लोग खेती करके अपना भरणपोषण करते है। खेती तो  अनेक चीजो की होती है लेकिन उनमें अधिकतर खेती धानो की होती है धान जिनसे सफेद चावल निकलते है अब आप सोच रहे होंगे कि सफेद चावल हा दोस्ततो सफेद चावल हम इसलिये कह रहे है क्योंकि चावल दूसरे रंगों के भी होते है जिनमे सफेद मुख्य चावल है जो सारे भारत मे पाया जाता है परंतु उसके अलावा दूसरे चावल भी होते है जैसे लाल चावल, काला चावल, लाल चावल पहाड़ों में खासकर कम पानी वाले जगहों पर होता है ओर काला चावल असम में होता है जिसको काला जुहा भी कहते है। यह महंगा भी होता है।

सपने में सफेद चावल देखना
यदि किसी सपने में हम जब गहरी नींद ले रहे होते है ओर उस दौरान खासकर सुबह के समय  कोई ऐसा सपना देखते है जिसमे हम सफेद चावल को देखते है। दोस्ततो यदि आप सुबह के समय सपने में सफेद चावल देखते है तो यह बहुत ही शुभ है। सपने में सफेद चावल को देखने का मत्तलब आप आज तक जो कोई कमी देख रहे थे उसका पूरा होने का वक्त आ गया है मत्तलब सुख रहेगा किसी चीज का अभाव नही रहेगा खासकर वो चीज जिसको तरस रहे थे। सपने में चावल देखने से किसी को कमी का भी अभाव होता है। त्रासन्ना बनी रहती है। ज्यादातर यह सपना लाभ ही देता है।











Previous
Next Post »