घुटने में सूजन ओर दर्द का घरेलू इलाज / ghutne me sujan aur dard ka gharelu elaj hindi

घुटने में सूजन ओर दर्द का घरेलू इलाज / ghutne me sujan aur dard ka gharelu elaj hindi

आजकल घुटनो की समस्या से लोग परेशान है ओर जब उनको आसान रास्ता दिखता है कि वह दर्द निवारक दवा का सेवन करते रहते है लेकिन वे यह भूल जाते है कि जितना हो सके इन दर्द निवारक दवाओं से दूरी बना कर रखे। यह दर्द निवारक दवाइया किडनी लिवर के लिये हानिकारक है इनका लगातार प्रयोग दर्द के लिये करना  किडनी को डैमेज कर सकती है। 

घुटनो की सूजन ओर दर्द का निवारण के उपाय
घुटनो की सूजन ओर दर्द का कारण अधिक वजन बढ़ना है इसलिये सबसे पहले अपने भोजन से वसा को हटाओ।तेल घी का प्रयोग कम कीजिये । सप्ताह में एक दिन उपवाश जरूर रखे। फलो का सेवन ज्यादा कीजिये। दही को जब भी भोजन में शामिल करें उसमे अदरक थोड़ी सी मिलालीजिये। यह सूजन को बढ़ने नही देगा ओर आप दही का स्वाद भी ले पाएंगे। एक्सरसाइज को अपने जीवन मे शामिल कीजिये। रोजाना कुछ किलोमीटर की घूमना आपको लाभ दे सकता है ओर भी वजन भी कम करेगा। कुछ ऐसे उपाय जो जीवन मे करके आप  घुटनो के दर्द से राहत पा सकते है उन्हें जाने ।
1 लहसुन के तेल की मालिश घुटनो पर कीजिये। लहसुन को सरसों तेल में काला होने तक पका लीजिये। उसके बाद दिन में दो बार ओर रात को दो बार मसाज कीजिये लाभ अवस्य मिलेगा।
2 भेड़ के घी से घुटनों की मालिश भी लाभदायक है। यह दर्द से राहत देगी।
3 यदि कोलोस्ट्रोल की समस्या नही है या कोलोस्ट्रोल नियंत्रण में है तो अपने भोजन में देशी घी का प्रयोग अवस्य कीजिये।
4 अपने भोजन में अदरक लहसुन हल्दी अलशी का प्रयोग अवस्य कीजिये।
5 सर्दियों में धूप अवस्य लिया कीजिये। यह कब्ज से लेकर सूजन हड्डियों के दर्द में राहत देता है। 
6 सर्दियों में घुटनो में गर्म पट्टियों का इस्तेमाल कीजिये।

यह सब करके काफी हद तक घुटनो के दर्द से राहत मिल सकती है।



Previous
Next Post »