सपने में बहुत सी चिड़िया देखना चहकते देखना / sapno me bahut si chidiya chamakate dekhna hindi

सपने में बहुत सी चिड़िया चहकते देखना 
हम अपने जीवन मे जब सुबह उठते ही तभी से संध्या तक चिड़ियों की चहचाहट सुनते ओर देखते है। चिड़ियों का चहकना अति सुंदर लगता है खासकर जब हम ग्रामीण माहौल में होते है तब उसी से हमको ग्रामीण माहौल ओर खुले वातावरण का पता चलता है जीवन का असल आनन्द ही ग्रामीण माहौल में है। शहरों में तेज गाड़ियों का शोरगुल से जब कोई भी अब जाता है तो वह ग्रामीण जगहों पहाड़ों की ओर ही जाना पसंद करता है जहाँ शांति का वातावरण हो। जो लोग जीवन को जीना जानते है वे जब भी मौका मिलता है उन पलों को अपने आखो में समेटने के लिये उन जगहों में समय समय पर पहुचते है। बहुत से धनी लोगो ने तो शहर के शोरगुल से बचने के लिये पर्वतीय गावो में घर बना लिये है । जहाँ वे शांति से हर सप्ताह महीने में दो बार जरूर जाया करते है ओर  यही तो जीवन का परम आनन्द है  जिसमे प्रभु छिपे है परंतु हम उन्हें देख नही पा रहे है। यह वही आनन्द है जो जोवन को सकूँन देने वाला है एक अलग शांति है।

सपने में बहुत सी चिड़िया को चहकते देखना 
यदि किसी सपने में बहुत सी चिड़िया को चहकते देखते है तो यह सपना सकूँन देने वाला है इस सपने का मत्तलब यह है कि जीवन मे सब कुछ ठीक चल रहा है बस आप अपना कार्य करते रहे। दान धर्म करते रहे। अपनी भावनाओं को शुद्ध रखे। परोपकारी बने। यह एक शुभ सपना है जो भाग्य में वृद्धि करने वाला है। लाभ अवस्य होगा। अपने कार्य को लगन से करे। 
Previous
Next Post »