सपने में इंजेक्शन देखना कितना शुभ अशुभ ( Injection dekhna hindi)

सपने में इंजेक्शन देखना कितना शुभ अशुभ
सपने तो सपने है उन पर किसी का वश नही होता है कब क्या दिख जाय यह किसी को पता नही होता है। एक सपने में यदि हमको इंजेक्शन दिखता है तो हम सतर्क हो जाते है घबरा जाते है कि आखिर उसका कारण क्या है कही हम बीमार तो नही होने वाले है । दोस्ततो असज यह जान लीजिये की यदि किसी सपने में आपको इंजेक्शन दिखता है तो इसका मतलब अपने लोगो से ओर बाहरी लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है यदि सपने में कोई आपको इंजेक्शन लगा रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप को कोई परेशान करने की हरकत कर चुका है। यह  इंसानी फितरत है लोगो को परेशान करना। आपको कोई नजदीकी आपको तांग कर सकता है। कोई जुगली कर सकता है जिसकी वजह से तनाव उत्पन्न होगा।

सपने में दवाई लेना
सपने में दवाई लेने का मत्तलब । एक सपने में जब हम सो रहे होते है ओर उस सपने में हम अपने को गोली दवाई ले रहे देखते है। यदि किसी सपने में हम अपने को गोली दवाई लेते देखते है तो यह सपना किसी बीमारी का पूर्व संकेत हो सकता है। इसलिये जब कभी भी सपने में दवाइया डॉक्टर नर्स हॉस्पिटल देखने का मत्तलब आपको चेकउप की सख्त जरूरत है अपने सारे टेस्ट करवा लीजिये। यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
Previous
Next Post »