DREAM CLEANING HOUSE HINDI / सपने में घर की साफ सफाई करते देखना / Sapne me ghar ki saf safai karte dekhna hindi

DREAM CLEANING HOUSE HINDI/, सपने में घर की साफ सफाई करते देखना / Sapne me ghar ki saf safai karte dekhna hindi

हम अपने जीवन मे हर रात सोते है ओर जब सोते है तब अनेक सपने हमको आते है उन सपनों में बहुत बार कुछ ऐसा दिख जाता है जिसको हम हर दिन सुबह उठकर करते है वह आप भी अच्छा से जानते है जिसको घर की सफाई कहते है झाड़ू लगाना कहते है। यदि किसी सपने में आप घर की सफाई  जैसे झाड़ू लगाना, झाड़ू से दिवालो की सफाई करना, झाड़ू से घर की आंगन की सफाई करना, झाड़ू को हाथ मे लेना, घर मे झाड़ू से कमरों की सफाई करना, झाडू से किचेन साफ करना, देखते है तो आप सोच रहे होंगे कि इसका मतलब क्या है।सपने में झाड़ू किसी को ऐसे ही नही दिखाई देता है इसके पीछे धन आगमन का संकेत है। दोस्ततो यदि किसी सपने में आप झाड़ू देखते है तो यह शुभ है ओर यदि उस झाड़ू से घर की सफाई करते है तो वह ओर भी शुभ है इसलिये यह सपना भाग्य में वृद्धि का संकेत देता है । यदि सपने में घर मे पोछा भी मारते है या वाइपर से सफाई करते है तो यह भी सकारात्मक संकेत है मतलब शुभ है आपको लक्ष्मी माता संकेत दे रही है की  नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर जाने का संकेत कह सकते है और सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश है जो धन के आगमन का रास्ता बना रहा है । यह सपना घर की साफ सफाई का देखना बेहद ही शुभ कहा जा सकता है क्योंकि आपको जल्द विभिन्न माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है आपका रुका धन जो बोनस या सैलरी रुकी थी वो अब मिलने वाली है। इसलिए यह सपना शुभ है।













Previous
Next Post »