ओमोक्रोंन वायरस के लक्षण ओर बचाव / what is symptom of omicron and how can save from it ?

ओमोक्रोंन वायरस के लक्षण ओर बचाव / what is symptom of omicron and how can save from it ?

ओमोक्रोंन पर वैज्ञानिक रिसर्च अभी चल रही है यह एक नया वायरस है। जो कोरोना ओर जुकाम के साथ मिल कर अपना नया रूप दिखाता है। जहाँ तक इसके लक्षण की बात सामने आ रही है जिन लोगो को यह हो रहा है उनसे जो खबर लग रही है ओर डॉक्टर्स जो बतला रहे है उनसे यही निकल रहा है कि इसमे हल्का बुखार , शरीर मे दर्द की शिकायत, कमजोरी, सर्दी जुकाम जैसे लक्षण सामने आ रहे है। वैज्ञानिक अपनी रिसर्च जारी रखे है बहुत जल्द इससे भी राहत मिलेगी। लेकिन अभी तक जो रिपोर्ट सामने आ रही है उनसे यही पता लग रहा है कि यह तेजी से फैल तो जरूर रहा है लेकिन मौत इस से कम हो रही है ओर जिन लोगो ने वैक्सीन लगवा रखी है उन पर इसका असर या तो दिख नही रह है य्या बहुत मामूली है  विशेषज्ञयो का यही कहना है। क्योकि यह एक नया वायरस है इसलिये रिसर्च की  रिपोर्ट जब तक नही आ जाती तब ही   पूरी तरह से वैज्ञानिक बतला सकते है। जहाँ तक बचाव की बात है भारत सरकार सजक है सरकार की पूरी टीम तैयार है बस लोगो को अपने को इस वायरस से लड़ने को तैयार रखना है जैसे उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिये। वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये। दोनों वैक्सीन समय पर लगवानी चाहिये। सरकार हो सकता है कि बूस्टर डॉज देती है तो उसको अवस्य लगवाना चाहिये। इस वक्त सर्दियां है गर्म गुनगुने पानी जिसमे शहद, अदरक हो ओर विटामिन सी के लिये नीबू होना चाहिये जो घटती इम्युनिटी को मजबूत करेगा । यह जरूरी है। भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचना चाहिये। खुद भी सुरक्षित रहे ओर लोगो को भी सुरक्षित रहने को जागरूप करे। यही बचाव है।
Previous
Next Post »