क्या करे अगर पति पत्नी रोज झगड़ते है / Kya kare agar pati patni roj jhagadate hai hindi

क्या करे अगर पति पत्नी रोज झगड़ते है 

जिन घरों में पति पत्नी में रोज झगड़े होते है उन घर के लोगो को सावधान हो जाना चाहिए। सावधान इसलिए कही आपके झगड़े का असर बच्चो पर तो नही पड़ रहा है यदि ऐसा है तो।बच्चे की मानसिक हालत।के जिम्मेदार मातापिता होंगे। घरों में झगड़ा होना आम बात है लेकिन कुछ घरों में झगड़े अपने। अहम को लेकर होते है । कुछ लोग अपने जिद्दी स्वभाव के कारण भी झगड़े का कारण बनते है । कुछ अल्पज्ञानी के कारण बिना वजह झगड़ते है। क्या आप भी अपने घर में झगड़ते है कुछ टिप्स दे रहे है उन पर ध्यान दीजिए झगड़ा नहीं होगा।

पति पत्नी का झगड़ा  कारण ऑर उनको रोकने के टिप्स

1  स्वभाव *झगड़ा का कई बार कारण अपना स्वभाव होता है इसलिए अपने स्वभाव को बदले।

2,,जिद यदि आप जिद्दी है तो झगड़ा हो होकर रहेगा। अपने जिद्दीपन को छोड़ो । झगड़ा नही होगा शर्तिया।

3, धन रुपया पैसा भी झगड़े की वजह हो सकती है कही आप पत्नी को धन या पति को धन के वजह भी झगड़े का कारण बनती है। उसको ठीक करे।

4,खर्चीला स्वभाव पति पत्नी किसी का भी खर्चीला स्वभाव झगड़े का कारण बन सकता है। खर्च पर लगाम लगाए।

5 अहम घमंड जिन लोगो में इसकी  ज्यादती होती है वहा भी झगड़े होते है। अपने अहम घमंड छोड़ो।

6 कमी घर के काम की वजह भी एक झगड़े का कारण बनता है किसी एक पर ज्यादा लोड झगड़े का कारण बनता है। एक दूसरे के काम में सहयोग कीजिए।

7 एक असल कारण शारीरिक कमी भी हो सकती है। उसको दूर करे।

8,मामूली बात पर पत्नी को पीटना नही चाहिए।

9 पत्नी को अपने मातापिता के धन का घमंड पति को दिखाना एक झगड़े का कारण बनता है उसको छोड़ो। 

यदि पति पत्नी ऊपर दी चीजों को समझे ओर उन पर अमल करेगे तो झगड़ा नही होगा।



यदि ब्लॉग पसंद आए तो अपने लोगो को शेयर कीजिए।
हमारी वेबसाइट www sapna health.com










Previous
Next Post »