किसी की खुबसूरती की तारीफ कैसे करे हिंदी/ kisi ki khubsurati ki tarif kaise kare hindi

किसी की खुबसूरती की तारीफ  कैसे करे हिंदी  /  kisi ki khubsurati ki  tarif kaise kare hindi

 तुम इतनी खूबसूरत हो

की चांद भी शर्मा जाए

तेरे गालों की गुलाबी से

एप्पल भी फीका हो जाए।


तुम्हारी कलाई इतनी नाजुक है की

जब तुम चम्मच उठाती हो

तो मेरा दिल घबराता है कही 

वो नाजुक सी डाली

कराहने न लगे।



एक खूबसूरत लड़की की तारीफ में शायरी हिंदी

तुम्हारे  लाल  सूरक नाजुक होठ 

जब भोजन चबाते है

तो रोटी की कड़क 

कही उनको दर्द न दे

इसी बात को लेकर दिन रात सोचता हु

इलाज भी इस बात का तलाश लिया मेने

जब तुम मेरी बनोगी

तो रोटी न खिला कर

तुमको सुजी का हलुआ खिलाउगा।


हलुआ खिला कर तुम भी मीठी बनी रहेगी

हर लब्ज़ तुम्हारा मुंह का मेरे लिए

तामिल करना जैसे एक हुकुम बन जायेगा।






Khubsurat ladki ki tarif me shayari hindi

मैंने तारीफ में तुम्हारे अपने घर के सामने एक दीवार पर

तुम्हारा नाम इस तरह लिखवाया है की लोग उसको डिजाइन 

का कमाल कहने लगे है
Q
उन्हे क्या पता ये किसी पागल आशिक का कमाल है

जिसको हर चीज मैं वो दिखती है

उसके बिना तो हर चीज सुनी है।


कल मेने तुमको देखा मंगल बाजार में

एक गलती हो गई

प्यार का इजहार तो छोड़ो

तुमको देख कर बात करना भी भूल गया।





एक सुंदर लड़की की तारीफ में शायरी 

तेरी चाहत ही इतनी सुंदर है जी करता है

नोकरी छोड़ कर तुमको देखता रहूं पर

क्या करू ये पागल जिम्मेदारी एक बोझ बन गई है

जिसके कारण तुमको भूल कभी जाता हू।


जिंदगी में जो भी हो सब सहन कर लूंगा

एक बस तेरी नजर से दूर रहना 

वक्त की बरबादी लगती है

इसीलिए तेरे घर के सामने अपनी

परचुने की दुकान  डाल रहा हु।



एक चुलबुली लड़की की तारीफ में शायरी 

तू बला की खूबसूरत है

इसलिए तो अपने बाप को शादी के लिए मना करता हु

तुझे छोड़ दूसरी से शादी क्या

जिंदगी भर पागल आशिक का खिताब 

लेकर रोड पर चलना नही चाहता हु



अगर  तेरा बाप दूसरे से तेरी शादी कर भी देगा

मेरा हक किसी दूसरे को देगा

तो भी मैं एक सच्चे आशिक की तरह 

इस बात को कबूल कर लूंगा

की परमात्मा को यही मंजूर था

तेरा मेरा मिलना बस इतना ही था


बस संतोष इस बात का रहेगा

काश अगले जन्म तू मेरी होगी

यही दुआ में ऊपर वाले से करुगा।



Indian Paheliya  solve kare Shan se hindi /Indian, पहेलियां  सॉल्व करे शान से 




















Previous
Next Post »