सपने में सरकारी नोकरी मिलना क्या कहलाता है / what called Seening found government job during dream hindi

सपने में सरकारी नोकरी मिलना क्या कहलाता है /  what called seening found government job during dream hindi

सपने तो सभी देखते है लेकिन जो लोग बेरोजगार होते है या किसी प्रतियोगी परीक्षा की  तैयारी कर रहे होते है उनका सपना देखना सपने के फल के बारे में पूर्व जानना दिली इच्छा होती है। जिनकी नोकरी खटाई में पड़ने वाली है या जाने वाली है वे भी चिंतित रहते है की कही जॉब खतरे में तो नही है। जो लोग किसी परीक्षा की तैयारी खासकर प्रतियोगी परीक्षा या कोई भी परीक्षा हो चिंता होना लाजिमी है जिनके परीक्षा के परिणाम आने वाले है वे तो ओर भी उत्सुक रहते है उनका तो रात क्या दिन में भी वे सपने देखते है उनके सपने उनको बड़े प्यारे होते है ऐसे लोग सोते ही किसी सुंदर सपने की कल्पना करते है की उनका आज अच्छा सपना आ जाए जिससे की उनकी परीक्षा का खासकर प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम अच्छा आ जाए। उन्हे नोकरी मिल जाए।

सपने में सरकारी नोकरी मिलना क्या कहलाता है

सपने में सरकारी नोकरी मिलना या सरकारी नोकरी का कॉल आना , सरकारी नोकरी का कॉल लेटर आना, ,किसी बड़ी कंपनी का नोकरी का पत्र आना या मिलना बेहद ही शुभ स्वप्न है आपकी इच्छा जो  नोकरी की थी  जिसकी आपने तैयारी की थी वो अब मिलने वाली है। नोकरी का सपना देखना बेहद ही शुभ होता है आपका काम बनेगा। शत्रु परस्त होंगे। जीत सुनिश्चित है । बस आपको धैर्य रखना चाहिए परिणाम आपके अनुकूल आयेगे। यह एक शुभ स्वप्न है इसलिए इस स्वप्न के परिणाम मंगल ही आयेगे।
Previous
Next Post »