सपने में हनुमान जी के साक्षात दर्शन, हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करना, मंदिर देखना

सपने में हनुमान जी के साक्षात दर्शन

दोस्तो हनुमान जी चिरंजीवी है उन्हें त्रेता से अब तक हर युग मे संकट मोचक के नाम से जाना जाता है। वे भगवान रुद्र के ही एक अवतार है। श्री राम ने जब लंका पर विजय पाई थी। उस समय उन्होंने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।जब लंका पर पुल नही था । वे खुद  पवन मार्ग से लंका जाकर सीता जी का पता लगाएं थे। हम ये भी जानते है कि जब लक्ष्मण को सकती लगी थी।तब सुसेन वैद्य व संजीविनी बूटी वे ही हिमालय से लाये थे। हनुमान जी अंजनी माता के पुत्र है।ये पवन देव के पुत्र भी है। इसलिये इनको अंजिनी पुत्र व साथ ही पवन पुत्र भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म मे हनुमान जी बहुत पूज्यनीय है। हम इनको अपना देवता मानते है। ये हर हिन्दू के लिये संकट मोचक के रूप में हमेशा  तैयार रहते है।जब कभी भी हमे कोई संकट दिखाई देता है।हमे हनुमान जी को हमयड करते है। अगर किसी को शनि की दशा है ।उसमें भी हनुमान का जप करने से कष्ट दूर होते है। हनुमान जी  बुरी आत्माओं जिन्हें हम भुत, चुड़ैल कहते है ।हनुमान जी का नाम जपने से वे सब पास नही आते है।हमारी रक्षा करते है।
                 जो लोग दिल से हनुमान जी की पूजा करते है।उन्हें जीवन मे कभी न कभी हनुमान जी सपने में साक्षात   दर्शन भी देते है।आपको वो सपना ऐसा लगेगा कि आप सपना नही देख रहे है।आपसे हनुमान जी सीधे बात कर रहे है। आप यदि इस तरह हनुमान जी से बात कर रहे है।तो आप के अंदर एक शक्ति आ गयी है।जो आपका हर कार्य पूरा करेगी।आपके घर मे खुशाली आएगी।और आपको हनुमान जी की भक्ती मिलेगी। रुपये पैसे आते जाते है।पर भक्ति सब को नही मिलती है। जिसको मिलती है उसका कल्याण होता है। ये एक शुभ सपना है।


हनुमान जी की मूर्ति की सपने में पूजा करना

दोस्ती हम सभी धर्म को मानने वाले किसी न किसी की पूजा करते है ।एक सपने में हम हनुमान जी की पुजा करते है। यदि किसी सपने में हम हनुमान जी की पूजा करते है। इस तरह का सपना हमको आता है।तो यह एक बहुत ही उत्तम सपना है।हमारे भाग्य खुलने वाले है। अब आपको रोजाना हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।हर मंगलवार व शनिवार को उनकी पूजा मन्दिर व घर दोनों में करेगे तो लाभ ही लाभ होगा। आपका समय उत्तम है। आपका कल्याण ही कल्याण है । ये एक शुभ सपना है।


सपने में मन्दिर देखना

दोस्तो किसी सपने में आप मंदिर देखते है तो   आप इसके शुभ अशुभ के बारे में सोचेगे। जैसा कि मंदिर में देवता का वास होता है।तो ये किसी भी रूप में अशुभ नही हो सकता है। इस तरह के सपना देखने पर हमें अपने को भगवान की भक्ति में कुछ समय जरुर बिताना चाहिये।संकट कोई भी हो टल जाएगा या उसका प्रभाव कम होगा। आप इस सपने को एक संकेत समझे कि हमे अपने इष्टदेव का ध्यान जरूर करना चाहिये। जो भी कष्ट दुखः आएंगे इष्टदेव उनको टालने में सक्षम है।आपको बस उनका ध्यान सुमरन करना। 
सपना को अशुभ समझने की मत सोचे।सिर्फ भगवान का ध्यान करे।आपका शुभ ही शुभ होगा।

Previous
Next Post »