Hari mirch khane ke fayde hindi / हरी मिर्च खाने के फायदे

Hari mirch ke fayde hindi / हरी मिर्च के फायदे


हरी मिर्च कैंसर,पाचन,मधुमेह,ह्रदय,रक्क्तचाप,हड्डियो दाँतो,गठिया में फायदा करती है। हरी मिर्च का नाम लेते ही मुँह में पानी आ जाता है। लाल मिर्च अपने  लाल रंग और स्वाद के लिये महशूर है।कोई भी भोजन का स्वाद बिना मिर्च के नही आ सकता है।चाहे वो शाकाहारी हो या मांसाहारी। 

Hari mirch khane ke fayde
Hari mirch khane ke fayde


  1. हरी मिर्च  में विटामिन सी होता है। इसलिये ये स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है।
  2. हरी मिर्च में एन्टी ऑक्सीडेंट होते है। जो स्वस्थ्य के लिए लाभदायक है।
  3. हरी मिर्च अपने तीखेपन के लिये मशहूर है। पोदीने के साथ चटनी बनाने से बहुत ही लाभकारी और स्वादिष्ट है।
  4. हरी मिर्च में विटामिन ए मिलता है । जो आँखों के लिये लाभकारी है। 
  5. हरी मिर्च हड्डियो को लाभ पहुचाती है।
  6. हरी मिर्च मधुमेह में लाभदायक है।
  7. हरी मिर्च ह्रदय के लिये लाभकारी है।
  8. हरी मिर्च कैंसर में लाभ करती है।
  9. हरी मिर्च  लीवर के लिये लाभकारी है। पाचन को दुरुस्त करती है।
  10. हरी मिर्च ब्लड प्रेशर को सामान्य बनाती है।
  11. हरी मिर्च दाँतो के लिये भी लाभकारी है।


Previous
Next Post »