अर्जुन की छाल ह्रदय रोगियों के लिये वरदान / Arjun ki chhal harday rogiyo ke liye vardan hindi

अर्जुन की छाल ह्रदय रोगियों के लिये वरदान 

अर्जुन की छाल में ऐसे तत्व पाये जाते है जो ह्रदय रोगियों के लिये किसी वरदान से कम नही है। आजकल गलत खानपान की वजह से नवजवानों को भी ह्रदय की समस्या हो जाती है। यदि आपको कभी अपना सीना भारी लगता है। पैदल चलने पर अचानक आपकी चाल धीमी हो जाती है। सीढ़ियों पर चढ़ने से सांस फूलती है। सेक्स के दौरान ह्रदय में कम्पन सी होने लगती है। किसी समस्या के आने पर दिल घबरा जाता है। रात में नींद बार बार टूटती है। सांस छोटी छोटी आना या ठीक से  नही आती है। एक खास चीज यह भी है कि सीने में पानी डालने पर  गर्माहट का होना  ह्रदय की तरफ  यह पहली बार ही होता है। अचानक सीने में दर्द उठना,  फिर ठीक होना  ये सब ह्रदय  की समस्या का  के लक्षण है । इस तरह की समस्या होने पर  कोलोस्ट्रोल  की जांच अवस्य करवा लीजिये। ह्रदय की जांच भी करवा लीजिये। बहुत बार जांच करवाने पर रिपोर्ट नार्मल आती है उसका कारण खानपान जब ऑयली होता है उस दौरान कुछ दिन ह्रदय की समस्या बनी रहती है । लेकिन जब खानपान पर कंट्रोल करने लगते है ओर कुछ चीजे लेने लगते है जैसे अदरक या दालचीनी का काढ़ा उस दौरान यह कम होता है।  कुछ लोग अख़रोट की गिरी लेने से भी समस्या कम होती है।  ह्रदय की किसी भी समस्या के लिये अर्जुन की छाल का पाउडर या कैप्सूल ले सकते है।  अर्जुनारिट  किसी भी कंपनी का ले सकते है । खांली अर्जुनारिष्ट से काम नही चलता है । इतना याद रखिये की ह्रदय  का इलाज 6 महीना लगातार है  चलता है उसके बाद किसी डॉक्टर या वैद्य से चेक उप के बाद अर्जुनारिष्ट को दो साल लगातार लेना चाहिये । जब मरीज ठीक हो जाय तो उसके बाद भी अर्जुनारिष्ट का पाउडर दालचीनी के साथ  जरूर लेना चाहिये। लकींन छह माह के बाद बीच मे ब्रेक जरूरी है। किसी वैद्य के निर्देशन पर ले सकते है । यदि जागरूप है जानकारी आर्युवेद की रखते है तो खुद लेना भी ठीक रहता  है। अर्जुनारिष्ट पाउडर  2 दिन या 3 दिन गेप पर फिर लेना  भी लाभकारी रहता है ।मेने खुद का  ह्रदय का इलाज  एक साल से ऊपर  किया । उसके बाद 5 महीना कोई ह्रदय की  दवा नही ली। उसके बाद एक महीना या 15 दिन  की दवा  ह्रदय को मजबूती देती है खाने में ज्यादा तेल,रिफाइंड मैदा चीनी नही  खाना है मंशाहरी लोग   मछली खा सकते है। 5 या 6 महीने पर कुछ दिन अर्जुन छाल लेने से ह्रदय के समस्त विकारों को यह दृर करती है। कोलोस्ट्रोल वाले पानी से लीजिये या काढ़ा बना लीजिये।  मधुमेह वाले शुगर की जांच  इसको लेने से समय समय पर करते रहे। यह शुगर लेबिल डाउन करती है । जो मधुमेह के रोगी है उनको   सतर्क रहने की जरूरत है। यह शुगर लेबिल डाउन करती है। आप चाहे तो किसी विशेषय से राय ले सकते है। अर्जुन छाल का पाउडर, गोली  या सिरप अमेजन से खरीद सकते है। नीले अर्जुनछाल  लिंक पर क्लिक करे।


अमेजन से खरीदे अर्जुनारिष्ट या अर्जुन पाउडर



इसे भी पढ़े



Previous
Next Post »