गिलोय के फायदे बीमारियो में / Giloy ke fayde bimariyo me hindi

गिलोय के फायदे बीमारियो में  / Giloy ke fayde bimariyo me hindi

गिलोय एक बेल की आकार का पौधा है । जिसका उपयोग आर्युवेदिक  दवाओ में हमारे ऋषिमुनि हजारों साल से करते है। इसी आधार पर आर्युवेदिक ग्रन्थ की रचना महर्षि चरक ने की थी। उन्होंने चरक संहिता लिखी थी। जिसके आधार पर जड़ीबूटियों का इस्तेमाल कर बीमारिया ठीक की जाती थी। गिलोय की जड़ी बूटी बहुत सी रोगो का इलाज करने में सक्षम है । 

इसे भी पढिये


उन रोगो में बुखार, मधुमेह, इम्युनिटी स्ट्रांग , के अलावा भी बहुत सी रोगो में इस  ओषधि का प्रयोग  दवा के रूप में किया जाता है।  गिलोय का फायदा बात पित्त कफ को नियंत्रण में लाभदायक रहता है। गिलोय का तना का लाभ एनीमिया, बुखार, बबासीर, मधुमेह, इम्युनिटी को बढ़ाने के लिये के लिये हजारों साल से इसका प्रयोग दवा के रूप में हो रहा है । गिलोय का उपयोग किस तरह से करे इसके लिये नीचे का ब्लॉक अवश्य पढिये। giloy गिलौय का जूस बाजार में उपलब्ध है। आप इसे अमेजन से खरीद सकते है।


इसे पढिये









लालच बुरी बला / Lalch buri bala hindi





Previous
Next Post »