कोरोना में मास्क दवा से कितना जरूरी / corona me mask dava se kitna jaruri

कोरोना में मास्क दवा से कितना जरूरी

कोरोना काल मे मास्क दवा से भी ज्यादा जरूरी है।उज़क कारण यह है कि कोरोना की दवा तो है नही लकींन मास्क से हम कोरोना को रोक सकते है। मास्क पहनना से वैसे भी अनेक लाभ है । जैसे धूल नाक मुँह में जाने से बचती है। दूसरे से बात करते है तो उसके सामने हम बेझिचक बात कर सकते है कोरोना क्या किसी भी बीमारी का डर नही रहता है। मास्क कोरोना को रोकने में बहुत बड़ा रोल निभा रहा है। जब तक वेक्सीन आधे से ज्यादा को नही लग जाती है तब तक मास्क बहुत जरूरी है। मास्क पहनो खुद को भी बचाओ ओर दुसरो को भी बचाओ। देश के काम आओ। इसी में सबकी भलाई है। सरकार के लिये सिर दर्द मत बनो। खुद घर मे रहो ओर दुसरो को भी घर मे रहने को कहा करो। तभी कोरोना जाएगा।और हम इसको हर पाएंगे। कोरोना में कुछ लोग रेमडीसीर दवा  को लेने की कोशिश कर सकते है गलती से भी ऐसा न करे। यह कोरोना होने पर तभी डॉक्टर देते है जब बहुत जरूरी होता है। इसकी कालाबजारी बहुत हो रही है। इसकी कालाबजारी करने की जरूरत नही है यह समाज के हित मे नही है। सरकार इस पर बहुत सख्त है। 

इसे भी पढ़े


Previous
Next Post »