बालो में कलर करते समय स्किन की सुरक्षा कैसे करे / Balo me colour karte samay skin ki surksha kaise kare hindi

बालो में कलर करते समय स्किन की सुरक्षा कैसे करे

बालो में जब भी कलर करते है तो उस समय ये ध्यान देनी वाली बात होती है कि कही स्किन में एलर्जी तो नही है । यदि स्किन में एलर्जी है तो अमोनिया वाली डाई नही लगानी चाहिए। यह केमिकल स्किन के लिये हानिकारक है। आपको ज्यादातर हर्बल हेयर कलर का इस्तेमाल करना चाहिये। यदि अमोनिया का इस्तेमाल करते भी है तो दो या तीन दिन पहले से ही सिर में नारियल का तेल लगाना चाहिये। उसके बाद जिस दिन बालो में कलर करना हो उस दिन पहले सिर धो लीजिये। फिर कलर कीजिये। यह न स्किन समस्या का अच्छा समाधान है। मेने खुद इसे लगाकर अपनी समस्या का समाधान किया है।
Previous
Next Post »