सपने में चबूतरा देखना मतलब /sapne me chabutra dekhna matlab hindi

  सपने में चबूतरा देखना मतलब /Sapne me chabutra dekhna matlab  hindi

सपने में चबूतरा देखना मतलब । हम अपने जीवन मे बहुत से सपने देखने है उन सपनों में हम कभी चबूतरा भी देख लेते है । चबूतरा कहा बना होता है। जैसे कि सभी जानते है कि चबूतरा ज्यादातर किसी पेड़ के नीचे बना होता है  या किसी मरे  ब्यक्ति की समाधि पर चबूतरा बना होता है। कुछ लोग चबूतरा अपने घर आँगन या खेत मे भी बना लेते है। कहने का मतलब यह है कि यदि किसी सपने में जब ब्यक्ति गहरी नींद में होता है ओर उस नींद में वह वहाबुत्र देखता है तो इसका मतलब है कि उसके अच्छे दिन आने वाले है। समाज मे उसकी  इज्जत बढ़ेगी । समाज मे मान सम्मान में उसके बढोतरी होगी। नॉकरी में सम्मान बढ़ जायेगा। अधिकारी उसके इज्जत की नजर से देखेंगे।  उसके आने बाला भविष्य सुखद होगा। जिंदगी के असली मायने उसके समझ मे आएंगे। यह सपना सकरात्मक है । इसके परिणाम शुभ ही होंगे।
Previous
Next Post »