देश मे बड़ती आवादी घटते रोजगार / desh me badti awadi ghatte rojgar hindi

देश मे बढ़ती आवादी घटते रोजगार  / Desh me badti awadi ghatte rojgar hindi

हमारे देश की आवादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। रोजगार घट रहे है। खेती की जमीनें घट रही है। लोग भारत मे पहले खुश थे। लेकिन कोरोना महामारी के बाद  रोजगार घटे है । एक समय की रोटी जुटाना के बारे में सोचना पड़ रहा है। जो लोग गांव से शहर में रोजगार की तलाश में आये थे । वे कोरोना के बाद फिर गांव में आ गये है। कोरोना ने देश की जनता को बहुत कुछ सिखया है। सबसे अचछा पाठ तो स्वास्थ्य को लेकर पढ़ाया है। आज हर भारतीय स्वास्थ्य के बारे में जागरूप है जो लोग जागरूप के वाबजूद लापरवाही कर रहे है उन्ही को कोरोना का दानव घेर रहा है। भारत मे कोरोना का असर कम है उसका कारण यह है कि जो लोग काढ़ा बना कर पी रहे है उनको बहुत लाभ मिल रहा है। स्वामी रामदेव की पतंजलि की दवा काफी कारगर है लोग कोरोना से बचने के लिये उसको खा रहे है। हमने यह मजसुस किया है देखा भी है जो लोग स्वामी रामदेव की कोरोना खा रहे है उनको तो कोरोना नही हुआ है। हमारे आसपास जो लोग नॉकरी करते है वो कैरोलिन खा रहे है इस दवा का लाभ  मिल रहा है।  आज हमे देश की आवादी को कंट्रोल करने की जरूरत है। यदि आवादी पर लगाम लगाया तो वह दिन दूर नही जब हर किसी के पास अपना रोजगार होगा। देश मे आज ब्यवसायिक शिक्षा  छात्रों को मिल रही है । देश  सही दिशा में आगे बढ़ रहा है । देश का नेतृत्व मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में कुशलता से कर रहे है। एक दिन हम रोजगार भी पाएंगे । बस धैर्य रखने की जरूरत है। हमे अपना काम मेहनत से करना होगा  तभी  लक्ष्य हासिल होगा। ईमानदारी को जीवन मे लाना होगा तभी हम तरक्की करेगे ओर देश भी तरक्की करेगा। बेरोजगारी भी समाप्त  होगी। हमे जाती धर्म से ऊपर उठ कर जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगानी होगी।

इसे भी पढिये



सिविल सर्विस की तैयारी कैसे करे / How can prepare
Civil service exam hindi 





Previous
Next Post »