सिविल सर्विस की तैयारी कैसे करे / How can prepare.civil service exam hindi

सिविल सर्विस की तैयारी कैसे करे / How can prepare
Civil service exam hindi 

किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिये यदि पेरेंट्स है तो ध्यान दीजिये की बच्चे को किसी अच्छे स्कूल में दाखिला दीजिये। एक अच्छे स्कूल वह होता है जो आपके बच्चों को
वह ज्ञान दे सके जिसकी उनको किसी भी बड़ी परीक्षा की
तैयारी स्कूल लेबिल से ही कर सके। कुछ स्कूलों में जो बड़े लेबिल के होते है उनमें वो छात्र टीचर बन कर आते है जो 
बहुत सी परीक्षाओं की पहले ही तैयारी कर चुके होते है। बहुत सी परीक्षा वे निकाल चुके होते है या बहुत सी परीक्षाओं में वे नजदीक तक पहुँच चुके होते है। ऐसे टीचर
किसी अच्छे स्कूल में ही मिल सकते है उसका कारण यह होता है कि वहाँ उनको अच्छा पैकेज मिल जाता है जिससे
सरकारी नॉकरी से भी बहुत बार वे ज्यादा कमा पाते है। ऐसे
कोचिंग संस्थान भी है जहां अच्छे टीचर मिलते है इसीलिये लोग वहां जाकर किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी इसी लिये
करते है। यदि आप छात्र है तो किसी अच्छे संस्थान से ही पढ़ाई करनी चाहिये। जिससे कि आपका सही ज्ञानवर्धन हो सके। एक अच्छा ज्ञान ही ब्यक्ति को महान व उच्च बनाता है। जो आपको किसी भी टारगेट में पहुँचने में मदद करता है। किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिये टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिये। समाचार पत्र खासकर बड़े व प्रसिद्ध समाचार पत्र जरूर पढ़ना चाहये। किसी कोचिंग जाने से अच्छा है कि सेल्फ स्टडी पर जोर देना चाहिये। किसी भी परीक्षा के लिये सिलेवश की जानकारी होना व साथ ही उसकी सही ढंग से  ओर ईमानदारी से तैयारी करनी चाहिये। परीक्षा की अधिक जानकारी के लिये नीचे का ब्लॉक
अवश्य पढिये ।

इसे अवश्य पढिये









Previous
Next Post »