Bangal chunav ek najar / बंगाल चुनाव एक नजर

बंगाल चुनाव एक नजर / Bangal chunav ek najar hindi

बंगाल चुनाव का रिजल्ट 2मई को आने वाला है। कोन होगा बंगाल का जीत का नायक। क्या ममता बनर्जी को कोई हरा पायेगा। सवाल अनेक लेकिन जबाव एक क्या बंगाल बदलाव चाहता है। जरूर बंगाल बदलाव चाहता है। बंगाल के जनता आज मन बना चुकी है कि उनको बदलाव चाहिये। आगे आने वाली सरकार को बंगाल देखना चाहता है। ममता बनर्जी ने बहुत कुछ किया होगा उनके मुताबिक लेकिन जो कुछ उन्होंने किया क्या वो बंगाल के लिये पर्याप्त था। भाजपा को आज वहाँ जनता क्यो चाह रही है । यदि टीएमसी ने कुछ किया तो आज उनको हार का डर क्यो सत्ता रहा है। जबाव ये है कि टीएमसी ने कुछ किया ही नही।
अगर कुछ किया होता तो आज मतवा समाज के बच्चे रोजगार को परेशान नही होते।  बंगाल में बेरोजगारी बहुत है। जो भी सरकार बंगाल में आएगी उसको बेरोजगारी को समाप्त करना होगा। बेरोजगारी ही टीएमसी को ले डूब मरेगी। ऊपर से धर्म का एनगल  में बीजेपी काफी आगे है जय श्री राम उनके तारन हार बन गये है। इस बार उनको पहली बार बंगाल में सरकार बनाने का मौका मिल सकता है। ये मौका किसी ओर ने नही प्रदेश सरकार की कुछ लचर नीति का असर है। जिससे बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है। टीएमसी की टूट भी बीजेपी को सरकार बनाने में मदद कर रही है। टीएमसी के मजबूत नेता आज बीजेपी में है । उसका फायदा बीजेपी को बंगाल चुनाव में अवस्य  मिलेगा। वाकि 2  मई को परिणाम खुलाशा कर देंगे कि बंगाल की जनता किसको गद्दी पर इस बार बिठाएगी।
Previous
Next Post »