सपने में राधे कृष्ण की मूर्ति देखना / Sapne me radhe karana ki murti dekhna hindi

 सपने में राधा कृष्ण की मूर्ति देखना  / Sapne me RadhaKrishna ki murti dekhna hindi
सपने में राधा कृष्ण की मूर्ति देखना शुभ है। सपने में राधा कृष्ण की मूर्ति उन्हों को देखती है जो भगवान कृष्ण के अनन्य भक्त है । जो राधे राधे कृष्णा कृष्णा जप करते है। जिनके अंदर भगवान के प्रति  श्रद्धा होती है। जो लोग पूजा धर्म मे अपने को लगाए रहते है । उन्हीं को राधे कृष्णा की
मूर्ति के या राधे कृष्णा के साक्षात दर्शन भी सपने में होते है। यह सब तभी होता है जब भगवान श्री कृष्णा में आपकी सच्ची श्रद्धा होती है। जिन लोगो की भगवान श्री कृष्णा में सच्ची श्रद्धा होती है वे राधा जी के भक्त भी होते है क्योंकि
राधा श्री कृष्ण को प्रिय है। इसलिये श्री कृष्णा के साथ राधा जी के  दर्शन का सौभाग्य सपने में मिलता है। यह सब तभी होता है जब श्री कृष्णा की आपके ऊपर असीम कृपा होती है। यदि श्री कृष्णा की असीम कृपा चाहते है तो उनकी भक्ति
जरूर कीजिये। श्री कृष्ण सम्पूर्ण भगवान है । यह उन्होंने महा भारत युद्ध मे कहा है। यदि  किसी सपने में श्री कृष्णा व राधा की मूर्ति या सपने में श्री कृष्णा व राधा को देखने का मतलब है कि आपके भाग्य खुल गये है। भगवान की असीम
कृपा आप पर है। आपके सारे रुके काम बनेंगे। बस धैर्य बनाये रखे। सब ठीक ही होगा। रुपया पैसा धन  के स्रोत बनेंगे। जब श्री कृष्णा की कृपा है तो चिंता की कोई बात नही श्री कृष्णा कर्म करने को कहते है फल की  नही सोचनी है। अच्छा करेगे तो अच्छा ही होगा। यह एक सकारात्मक सपना है। वर्तमान व  भविष्य में  लाभ के मार्ग खुलेंगे। परिवार में  समझ बढ़ेगी। आपका मन सम्मान बढेगा। 


इसे भी पढ़े

















Previous
Next Post »