सपने में अंधेरा देखना मतलब /Sapne me andhera dekhna matlab hindi

 सपने में अंधेरा देखना मतलब /  Sapne me andhera dekhna matlab hindi

सपने में अंधेरा देखना मतलब नकारात्मक । यदि किसी सपने में हम अंधेरा देखते है तो उसका क्या मतलब यह निकलता है की आपके जीवन मे नकारात्मक ऊर्जा का संकेत मिल रहे है। अक्शर हम लोग जब भी नींद में होते है तो उस समय कुछ न कुछ सपना जरूर देख लेते है । उन सपनों में हम बहुत बार अंधेरा देखते है। अंधेरा तो हम देखते है लेकिन किन हालात में वो अंधेरा हम देखते है यह भी जानना जरूरी है। जैसे कि हम सपने में कही जा रहे है ओर हमको रास्ते मे घुप्त  अंधेरा दिखता  या मिलता है । जिस कारण से आगे का रास्ता साफ नही दिखाई देता है। हम उस अंधेरे के कारण सही फैसला नही ले पा रहे है। यदि किसी सपने में हम अंधेरा देखते है ओर हमे आगे का रास्ता साफ नही दिखाई देता है तो उसका मतलब निकलता है कि हमारे काम मे रुकावट खड़ी है। हम जिस भी कार्य को कर रहे है उसमें हमको सफलता नही मिल रही है। यह सपना नकारात्मक सपना है । काम मे रुकावट का संकेत देता है । अवनति का सपना है। इस तरह के सपने हमको अपने जीवन मे परिवर्तन का संकेत देते है साथ ही  मेहनत को उकसाते है। फिलहाल यह सपना नकारात्मक मतलब काम को रुकावट का संकेत है। इस तरह के सपने  दूसरे को शेयर कर दीजिये। इस तरह से सपने का  असर थोड़ा कम होगा। आपका जीवन सफल बनेगा।

इसे भी पढ़े








Previous
Next Post »