वेक्सीन की दो डोज़

वेक्सीन को दो डोज़

वेक्सीन की दो डोज़ कोरोना से काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करती है। आज भारत समेत दुनिया के अनेक देश अपने यहां तेज गति से वेक्सीन लगवा रहे है जिसके बल पर वह कोरोना को कंट्रोल करने में सक्षम है। आज भारत ओर भारत के लोगो को आगे आना होगा ओर वेक्सीन लगवा कर दुनिया के सामने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये। जिससे दुनिया हमारी सक्ति को पहचान सके। हम सब एक है का नारा भी तभी बुलुन्द होगा जब हम वेक्सीन में तेज गति से भाग लेंगे। आज पश्चिमी देश मे वेक्सीन पर नई नई खोज जारी है रिसर्च यह तक पहुँच गयी है कि  जिन लोगो को कोरोना एक बार हो गया है उनको सिंगल डोज़ भी पर्याप्त ऐंटीबॉडी बना रही है । लेकिन भारत मे इस पर अभी आगे की रिसर्च वाकि है। आप बेहिचक कोरोना की वेक्सीन लगवा लीजिये।वेक्सीन सुरक्षित है। यदि कोई समस्या किसी के साथ आती है तो वह वेक्सीन की वजह नही हो सकती क्योकि ब्यक्ति को दूसरी समस्याये भी रहती है । डॉक्टर एक्सपर्ट लोग कोरोना वेक्सीन को सुरक्षित मानते है ओर हम लोग इसको लगा कर देख भी चुके है यह पूर्ण सुरक्षित वेक्सीन है।


इसको भी पढ़े






Previous
Next Post »