sapne me shivling ( शिव लिंग देखना ) dekhna hindi

Sapne me shivling ( शिवलिंग) dekhna hindi

सपने में शिवलिंग देखना का मतलब । सपने जीवन मे हम कई बार देखते है। उन सपनों में हम बहुत बार देवता भगवान से जुड़े सपने देखते है।  सपने में हम बहुत बार मन्दिर भी देखते है। यदि किसी सपने में शिवलिंग देखते है तो यह सपना सकरात्मक  सपना है। सपने में शिवलिंग देखना मतलब भगवान शिव की कृपा आप पर बनी हुई है। यदि बहुत दिनों से शिव मन्दिर नही गये है तो जरूर जाये वहां शिवलिंग पर जाकर जल दूध से शिवलिंग का अभिषेक
कीजिये। यह सपना शुभ है यदि शिव भगवान में आस्था रखते है तो हर सोमबार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिये। बेल पत्र फूल दीपक जला कर शिव आरती करना शुभ रहता है। भगवान शिव की  आपके ऊपर विशेष कृपा है। आप को वो सब मिलने वाला है जो आपने सोचा भी नही था। उसका कारण भगवान शिव के भक्त भगवन से कुछ मांगते नही वो तो भगवान शिव उनकी परीक्षा लेते रहते है जिसको बहुत से लोग अपना दुर्भाग्य समझते है। लेकिन यह कर्म ओर भाग्य के अनुसार उनको सुख मिलता है। इसलिये जीवन  मे कभी भी कष्ट आने पर घबराना नही चाहिये बल्कि मजबूती से कष्ट का सामना करना चाहिये। यही उपाय है शिव को प्रसन्न करने का। यदि शिव भक्त है तो भगवान शिव जो जगत के स्वामी है अवश्य कल्याण करेगे।
Previous
Next Post »