सपने में लक्ष्मी ,दुर्गा जी की पूजा करना / Sapne me lakshmi Durga ji ki puja karna hindi

सपने में लक्ष्मी दुर्गा  जी की पूजा करना / Sapne me  Lakshmi ,Durga) ji  ki puja karna hindi

सपने में माता लक्ष्मी दुर्गा जी को किसी भी सपने में देखने से उसका फल क्या होगा यह जानने की जिज्ञासा होती है । माता का सपने में आने का मतलब क्या हमारे भाग्य जग गए है। यदि किसी सपने में माता लक्ष्मी माता दुर्गा को आप
सपने में साक्षात देखते है तो यह अत्यंत शुभ है । यब तभी हो सकता है जब माता की आपके ऊपर असीम कृपा हो। माता की असीम कृपा आप तभी पा सकते है जब आप माता के अनन्य भक्त हो। जो लोग माता के अनन्य भक्त है उनको माता सपने में दर्शन देती है । माता का सपने में दर्शन देना मतलब वह अपने भक्त की पूजा से प्रसन्न है । भक्त के किये कार्यो से वह बहुत खुश है जिस कारण उन्होंने अपने भक्त को सपने में दर्शन देने का सोचा। उसी के फलस्वरूप
माता के दर्शन हुए। सपने में माता के दर्शन का मतलब गरीबी का हटना है। आपके  अच्छे दिन आ गये है। समय आपका साथ दे रहा है। आपके अंदर अदभूत सक्ति का संचार होगा। जो आपके सभी कार्यो को बनायेगा। अब
चिन्ता करने की जरूरत नही है । सिर्फ अपने कर्म करते जाओ वाकि सब माता पर छोड़ दीजिये । सब अचछा ही होगा। धन  के नये मार्ग खुलेंगे। रुएये पैसे की कमी नही 
रहेगी।  बस संतुष्टि रखनी होगी। माता पर विस्वाशपूर्वक
उनकी पूजा करनी होगी। आपका माता कल्याण ही करेगी।जो कार्य आपके किसी कारण से रुके थे वे अब बनने लगेंगे। सपने के यही संकेत है।

इसे भी पढिये


Previous
Next Post »