बेटा बेटी में अंतर करना मूर्खतापूर्ण निर्णय / beta beti me antar karna murkhtapurn nirnay hindi

 बेटा बेटी में अंतर करना मूर्खतापूर्ण निर्णय /Beta beti me antar karna murkhta purn nirnay hindi

भारत के साथ ही दुनिया के कुछ देश लड़का लड़की में अंतर करते है। ये लड़का लड़की किसी की बेटा  बेटी परिवार में होते है। जब किसी परिवार में बेटा बेटी होते है तो बहुत से परिवार बेटे को ज्यादा महत्व देते है। लेकिन यह ठीक नही है। हमने देखा है कि बहुत से परिवार लड़के को महत्व देते है लेकिन जब उन परिवार के बुजुर्को को मदद की जरूरत होती है तो वह बेटा मदद नही करते है। ऐसे बेटों से क्या फायदा । मेने देखा है कि आजकल बहुत से परिवार जो लड़की को सक्षम बना रहे है उनकी  बेटियां मातापिता का अच्छा से ध्यान रख रही है। ऐसे में बेटों को सिर्फ प्रौत्साहन देना ठीक नही । आज लडकिया मतलब बेटियां  अपने माता पिता का शादी के बाद भी पूरा ध्यान रख रही है। उसका कारण यह है कि आज लडकिया आपने पैरो में खड़ी है। आपको सिर्फ  बेटियों को  पढ़ाना चाहिये। यदि वे पढ़ जाती है ओर  अपने पैर पर खड़ी हो जाती है तो उनको आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता है ।

इसे भी पढिये


 शादी के बाद भी वे अपने मातापिता की देखरेख बेटों से ज्यादा अच्छा से  कर सकते है। आज बेटिया समाज के हर क्षेत्र में काम कर रही है। शिक्षा से लेकर मेडिकल ,,पुलिस, आर्मी,एयर फोर्स , नेवी में लड़कियां अपनी सेवा दमदार तरीक़े से दे रही है। पैरा मिलिट्री में तो वो बहुत बड़ी संख्या में देश का नाम रोशन कर रही है। आज लड़की को लड़को के मुकाबले कमतर आंकना ठीक नही है। लड़के तो घर का चूल्हे का काम नही करते है । लडकिया तो यदि बड़ी नॉकरी में होती है तो भी वे घर का काम अच्छा से करती है। हमे अपनी बेटियों पर गर्व होना चाहिये। बहुत से लोग बेटियों को भूर्ण हत्या के द्वारा मरवा देते है जो कि एक सामाजिक अपराध के साथ कानूनी
अपराध भी है। भूर्ण हत्या कानूनी अपराध है यदि कोई ऐसा करता है तो तुरन्त उसको कानूनी कार्यवाह होनी चाहिये। ऐसा ब्यक्ति समाज के लिये भी ठीक नही है वह समाज का भी अपराधी है उसको समाज मे रहने का भी अधिकार नही है। भूर्ण हत्या क्यो करनी है । तुमको यदि लड़का चाहिये । लड़का क्या तुमको लड़की से ज्यादा सुविधा देगा। जो लोग खानदान चलाने के नाम पर लड़के पैदा करते है वे बाद में पछताते है।  हमे  खानदान चलाने के बारे में ही नही सोचना है। हमे समाज के असन्तुलन को भी रोकना है यदि समाज मे लडकिया कम हो जाएगी तो लड़को की शादी नही हो पाएगी इससे भी तो खानदान आगे नही चल पाएगा। लड़कियों एक बार खानदान चला सकती है । वे  अपने मातापिता के नाम से आज समाज मे जानी जाती है। हमे तो उन्हें आगे बढ़ाना है। वे आगे जाकर एक कुल क्या सात कुलो का नाम रोशन करती है उन्हें तार देती है। हमारा समाज तब तक सुंदर नही दिखता जब तक वहां लडकिया न हो । आपने देखा होगा जहां लडकिया नही होती या जिन परिवारों में लड़कियां नही होती है उन।परिवार मे घरों में वो बात नही होती है जो लड़कियों वाले परिवार में होती है । लडकिया घर को बहुत अच्छे तरीके से मेन्टेन करती है । यदि घर मे कोई मेहमान आता है तो उसका आदर सत्कार  बहुत अच्छे तरीके से करती है । में तो कहता हूं लडकिया बेटियों यदि इस समाज मे नही होती तो हमारा समाज कब का समाप्त हो गया होता । यह समाज यदि आज टिका है तो उसका कारण हमारी बेटियां ही है । जिनको हमे सम्मान करना चाहिये। चाहे वो बेटी किसी की भी हो । जो बेटियों पर गलत नजर डालते है उनको कानून को हवाले कर देना चाहिये। बेटियां की  आज समाज को सुधारने में  बहुत बड़ी
जरूरत है। बेटियां ही है जो समाज को सही दिशा दे सकती है क्योंकि वे दो घरों को एक करती है। बेटियों से ही समाज मे रिस्ते बेहतर बनते है। क्योंकि वे लड़ाई झगड़ो से दूर रहती है। परिवार में यदि लड़के है माता पिता को भी वे समझती रहती है। समाज के भले बुरे बिचारो से उनको अवगत कराती रहती है। मेरी दो  भंजिया है दोनों के दो दो बेटियां है ओर आज दोनों खुश है। मेरी एक भांजी तो अपने मातापिता की सेवा भी बहुत अच्छे ढंग से करती है जबकि उनका बेटा अच्छा कमाता है । लेकिन वे बेटी के पास रहना ज्यादा पसंद करती है। बेटा बहु से ज्यादा बन नही पाती है। हमारी दीदी ने हमेशा अपनी बेटी को बहुत महत्व दिया । आज उनकी एक बेटी लेक्चरार है। अच्छा कमाती है साथ ही माता पिता की सेवा भी करती है। वह मातापिता की सेवा ही नही करती है बल्कि अपनी सास ससुर की सेवा भी बहुत अच्छे तरीके से करती है । पहले उसके ससुर सास उसे अचछा नही मानते थे। क्योंकि वो घर का काम अचछा से नही कर पाती थी । उसका कारण था कि पढ़ाई के कारण उसके मातापिता ने कभी उससे  काम ही नही कराया लकीन आज वो घर का सारा काम करती है नॉकरी भी करती है । मातापिता के साथ ही सास ससुर का ध्यान भी रखती है। लेकिन अब ससुर नही है सास की सभी सुख सुविधा का ध्यान वो रखती है। आज उसकी घर समाज मे बहुत इज्जत है। पति भी भरपूर प्रेम करते है। 

इसे भी पढिये







Previous
Next Post »