गरीब को अमीर बनने के टिप्स / Garib ko Amir banne ke tips hindi

  गरीब को अमीर बनने के टिप्स /Garib ko Amir banne ke tips hindi

गरीब को अमीर बनने के लिये क्या करना चाहिये। यह आज हर कोई जानना चाहता है। अमीर आदमी अमीर बनते जा रहे है ओर गरीब आदमी गरीब बनते जा रहे है। समाधान हर कोई जानना चाहता है। आज हर कोई अमीर बनना चाहता है। यदि कोई अमीर बनना चाहता है तो गलत क्या है। अमीर बनने पर सबका अधिकार है लेकिन हर कोई अमीर  तो नही सकता है। अमीर बनने के लिये बहुत कष्ट झेलने पड़ते है। तकलीपे करनी पड़ती है तब जाकर कोई अमीर बनता है। श्रम मात्र करने से कोई अमीर नही बनता है यदि श्रम से कोई अमीर बनता तो श्रमिक लोग जो दिन रात श्रम करते है वे कभी के अमीर बन जाते। लकीन ऐसा नही है एक ब्यक्ति जब अमीर बनता है तो उसको बहुत सी कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है। उसको आंच पर तपना पड़ता है जैसे किसी धातु को तपा कर उससे कोई नई चीज मन मुताबिक बनाई जाती है। उस चीज को जिसको गडा है उस चीज को दुनिया पसन्द करती है कारण होता है उसका गड़ना। धातु को जितनी सुंदर तरीक़े से गडा जाता है वह धातु उतनी ही मूल्यवान बन जाती है। ऐसा ही ब्यक्ति यदि अपने को किसी चीज में एक्सपर्ट बना लेता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है वह मूल्यवान बन जाता है ।  जब ब्यक्ति मूल्यवान बन जाता है तो वह गरीब हो या अमीर उसकी अपनी कीमत होती है। गरीब ब्यक्ति भी धनवान बन जाता है जब वह अपने मे सुधार कर लेता है मतलब अपने को इस योग्य बना लेता है जिससे समाज मे उसका योगदान महत्वपूर्ण बनने लगता है। समाज को उस ब्यक्ति की यदाकदा जरूरत पड़ने लगती है । तो वह ब्यक्ति गरीब होते हुए भी गरीब नही है। वह तो अपने समाज का आइना है जो ब्यक्ति समाज का आइना है समाज को नई दिशा दिखा सकता है वह कैसे गरीब हो सकता है। आज हम कुछ टिप्स बता रहे है। जिससे आप अमीर बन सकते है।

ईमानदारी
1 गरीब से अमीर बनने के लिये ईमानदारी का सहारा लेना चाहिये। जीवन मे ईमानदारी का हमेशा पालन करना चाहिये। ईमानदारी कुछ दे ना दे आपके ब्यक्तित्व को समाज मे धनी  जरूर बना देगी। जब ब्यक्तित्व धनी होगा तो कोई भी आपकी मदद करेगा। आपका ब्यवसाय कारोबार कभी रुकेगा नही। नॉकरी में आपको दूसरों का सहयोग लेने में सफल होंगे। आपके सभी काम आसानी से बनेंगे। यदि जिंदगी इसी प्रकार चलती रही तो एक दिन जरूर अमीर बन जायेंगे।

कड़ी मेहनत 
2 जीवन मे कड़ी  मेहनत की जरूरत है। आप नॉकरी बिजनेेेश जो भी  काम जीवन मे  करते  है उसमेंं  कड़ी
मेहनत की जरूरत है। यदि आप अपना 100 प्रतिशत अपने काम को देते है तो जीवन मे एक दिन  जरूर सफल हो सकते है।  मेहनत  से किया काम कभी निष्फल नही होता है। मेहनत से किया कार्य सफलता की गारंटी होती है।
जीवन मे आगे बढ़ना चाहते हो तो कड़ी मेहनत से आपको गुजरना होगा। तभी जाकर गरीब से अमीर बन सकते हो।

बुरी संगत ना रखे
3 बुरी संगत कभी ना पाले । यदि आपने बुरी संगत पाल ली तो मेहनत करने के वाबजूद आप धनी नही बन सकते है। धनी ब्यक्ति तभी कोई बन सकता है जब वह कर्मठ के बीच रहता है। एक कर्मठ ब्यक्ति ही उसे धनी बना सकता है। इसलिये अपनी संगत में कर्मठ ब्यक्ति को ही जोड़े तभी आप आगे बढ़ सकते है। धनवान बन सकते है। इज्जतदार बन सकते है। समाज आपकी बात को मानेगा स्वीकार करेगा।
इसलिये जीवन मे गलत संगत से हमेशा दूर रहे।

नई जानकारी जुटाये
जीवन मे जितना हो सके  नई जानकारी जुटानी चाहिये। नई स्किल सीखनी चाहिये। पुस्तको का अखबारों का हमेशा पढ़ना चाहिये। सरकारी योजनाओं की जानकारी छूट का ध्यान रखना चाहिये। अच्छे लोगो से जानकार लोगो से दोस्ती करनी चाहिये। बुजुर्को का सदा सम्मान करना चाहिये। उनसे कुछ सीखने की कोशिश करनी चाहिये। तभी आप आगे बढ़ सकते है।

Previous
Next Post »